बर्ड फ्लू पर राज्य को भेजा जा रहा है खैरियत रिपोर्ट : डीसी
पशुपालन विभाग साफ-सफाई पर दे ध्यान
जामताड़ा. राज्य में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद जिले में सतर्कता बरता जा रहा है. राज्य से मिले दिशा निर्देश के आलोक में उपायुक्त ने पशुपालन विभाग को सतर्कता बरतने को कहा है. साफ-सफाई पर ध्यान देते हुए प्रतिदिन का खैरियत रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है. जिला पशुपालन विभाग की ओर से जिला से खैरियत रिपोर्ट राज्य को भेजा जा रहा है. हालांकि जामताड़ा जिले में बर्ड फ्लू जैसे कोई आशंका नहीं है. फिर भी प्रशासन अलर्ट है. जानकारी के अनुसार प्रशासन की ओर से जल्द ही जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया जायेगा. ताकि उक्त गठित टीम के माध्यम से बर्ड फ्लू से संबंधित जांच के लिए सैंपल संग्रह किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है