पति के मोबाइल पर लड़ाई पत्नी को नहीं आया रास, किया आत्महत्या का प्रयास

पति-पत्नी के बीच मोबाइल पर कुछ इस कदर झगड़ा हुआ कि छह महीने की विवाहिता ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने का निर्णय ले लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 7:18 PM

नारायणपुर. मोबाइल और इंटरनेट की दुनिया में जहां लोगों का एक-दूसरे से मिलना-जुलना कम हो गया है तो वहीं अब मोबाइल के कारण ही आपसी रिश्ते में खटास भी आनी शुरू हो गया है. कई बार मोबाइल और सोशल मीडिया के कारण रिश्ते टूट भी जाते हैं. पति-पत्नी के बीच मोबाइल पर कुछ इस कदर झगड़ा हुआ कि छह महीने की विवाहिता ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने का निर्णय ले लिया. हालांकि महिला को समय रहते परिजनों ने बचा लिया. मामला नारायणपुर थाना क्षेत्र के नोहथिया गांव का है. समय रहते स्वजन मौके पर पहुंचकर फंदे से उतार कर महिला की जान बचायी, वरना बड़ी घटना हो सकती थी. महिला को तत्काल उपचार के लिए नारायणपुर सीएससी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया. नोहथिया गांव के सोहन दास की पत्नी देवंती देवी ने नारायणपुर सीएचसी में बताया कि उनकी पुत्री मनिया कुमारी (18) की शादी छह माह पूर्व देवघर जिले के करौं के रहने वाले विनोद दास के साथ हुई थी. फिलहाल उनकी पुत्री मनिया कुमारी अपने मायके नोहथिया में ही रह रही है, जबकि उनके पति दिल्ली में काम करते हैं. गुरुवार रात्रि पति-पत्नी में मोबाइल पर बातचीत हुई थी. इस दौरान कुछ कहा सुनी हुई थी. इसके बाद शुक्रवार की सुबह एकाएक मुनिया कुमारी ने फंदे से लटक कर आत्महत्या का प्रयास किया. स्वजन घर का दरवाजा तोड़कर फंदे से लटक रही मनिया कुमारी को नीचे उतार कर जान बचायी. उपचार के लिए नारायणपुर सीएससी में भर्ती करवाया. हालांकि इस विषय की जानकारी नारायणपुर थाने को नहीं दी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version