प्रिंटिंग प्रेस वेबसाइट पर नाम, पता करेंगे अपलोड : डीसी
चुनाव आयोग की ओर से झारखंड विधानसभा आम चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर दी गयी है.
जामताड़ा. चुनाव आयोग की ओर से झारखंड विधानसभा आम चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर दी गयी है. इसके साथ ही संपूर्ण जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गया है. डीसी कुमुद सहाय ने जिले में संचालित सभी प्रिंटिंग प्रेस, राजनैतिक दलों को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग के पंपलेट, पोस्टर, हैंडबिल, होर्डिंग्स मुद्रण संबंधित जिला के वेबसाइट www.jamtara.nic.in पर उपलब्ध है. सभी प्रिंटिंग प्रेस पंपलेट, पोस्टर, होर्डिंग्स आदि पर मुद्रक तथा प्रकाशक का नाम और पता मुद्रित करना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही मुद्रित सामग्री की दो प्रति एपेन्डिक्स ””ए”” एवं ””बी”” आदर्श आचार संहिता कोषांग (अनुमंडल कार्यालय, जामताड़ा) को तथा अनुसूची 2 लेखा दल को मुद्रण के तीन दिनों के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के पोस्टर, पंपलेट, होर्डिंग्स मुद्रण संबंधी अनुदेशों के अवहेलना की स्थिति में कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है