दिल्ली के संवेदक से एक करोड़ लूट मामले में महिला को लिया हिरासत में

दिल्ली के लाजपत नगर निवासी सह रेलवे के संवेदक से करीब एक करोड रुपये लूट मामले में बंगाल पुलिस ने मिहिजाम की सीमा पर छापेमारी की.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 9:57 PM

मिहिजाम. दिल्ली के लाजपत नगर निवासी सह रेलवे के संवेदक से करीब एक करोड रुपये लूट मामले में बंगाल पुलिस ने मिहिजाम की सीमा पर छापेमारी की. बंगाल के रूपनारायणपुर व पिठाक्यारी में दो व्यवसायी के घरों में भी छापेमारी की गयी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक दो स्थानों पर पुलिस ने छह बाइकें, दो कार एवं एक रिवॉल्वर बरामद की है. इस मामले में एक महिला को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने दोनों मकान को सील कर दिया है. छापेमारी अभियान में रूपनारायणपुर पुलिस, सलानपुर पुलिस, आसनसोल पुलिस शामिल थी. छापेमारी रविवार रात को शुरू की गयी थी. पुलिस जानकारी के मुताबिक पिठाक्यारी स्थित मकान व्यवसाय पृथ्वीराज जायसवाल का है. पुलिस ने यह कार्रवाई लाजपत नगर निवासी मुकेश चावला से लूट के मामले में की है. लूट की घटना 5 सितंबर को आसनसोल के निकट कालीबाड़ी के पास हाइवे पर हुई थी. बताया कि संवेदक मुकेश चावला आसनसोल आए थे. यहां से वह उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर निवासी अपने मित्र मनोज कुमार सिंह के साथ सड़क मार्ग से कोलकाता जा रहे थे. आसनसोल के कालीबाड़ी निकट हाइवे पर उनके वाहन को जांच के नाम पर रोक गया. स्वयं को क्राइम ब्रांच अधिकारी बताते हुए वाहन जांच के दौरान रुपये छिनतई की घटना हुई. इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने पिठाक्यारी में पृथ्वीराज जायसवाल व रूपनारायणपुर कॉलोनी में अजय दास के घर पर छापामारी की है. पुलिस ने पृथ्वीराज जायसवाल की पत्नी को इस मामले में हिरासत में लिया है. पुलिस ने इस मामले में अभी तक आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version