एक करोड़ रुपये लूट मामले में गिरफ्तार महिला की कोर्ट में हुई पेशी

बंगाल पुलिस ने एक करोड़ रुपये लूट मामले में गिरफ्तार महिला को आसनसोल कोर्ट में पेश किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 9:21 PM

मिहिजाम. बंगाल पुलिस ने दिल्ली निवासी रेलवे के संवेदक मनोज चावला से एक करोड रुपये लूट मामले में गिरफ्तार महिला को आसनसोल कोर्ट में पेश किया. गिरफ्तार महिला राधिका रूपनायणपुर थाना अंतर्गत पीठक्यारी निवासी पृथ्वीराज जायसवाल की पत्नी है. बंगाल पुलिस ने इस मामले में पृथ्वीराज जायसवाल के मकान पर छापामारी कर उसे सील कर दिया था. सड़क पर लूट की यह घटना हवाला कारोबार से जुड़ा बताया जा रहा है. बताया गया है कि रेलवे ठेकेदार मुकेश चावला एक करोड़ की रकम को हवाला के जरिए कोलकाता से दिल्ली भेजने की कोशिश में था. पुलिस जांच में यह बात सामने आ रही है कि पृथ्वीराज जायसवाल हवाला कारोबार से जुड़ा हुआ है. घटना से कुछ समय पहले मुकेश चावला, पृथ्वीराज जायसवाल के घर से 65 लाख रुपए लेकर निकला था. रास्ते में उसके मित्र अमित सिंह ने उसे 35 लाख रुपये और दिये. इसी बीच सड़क पर वाहन जांच के नाम पर लूट की घटना हुई. लूट की इस घटना में दुर्गापुर पुलिस के कर्मियों के नाम सामने आए हैं. इसके बाद पुलिस विभाग की ओर से आरोपित पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जा रही है. बंगाल पुलिस पृथ्वीराज जायसवाल के कुंडली खंगालने में जुटी है. कुछ समय पहले तक रूपनारायणपुर का एक साधारण व्यवसायी अचानक करोड़ों का मालिक कैसे बन गया?.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version