नारायणपुर सीएचसी में उपचार के दौरान महिला की मौत
सीएचसी में उपचार के दौरान एक महिला की मौत हो गयी. मृतका रेशमी देवी बुधुडीह निवासी कुंजा मेहरा की पत्नी थी.
नारायणपुर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान एक महिला की मौत हो गयी. मृतका रेशमी देवी बुधुडीह निवासी कुंजा मेहरा की पत्नी थी. स्वजनों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह रेशमी देवी के पैर में खिंचाव की शिकायत आई. इसके बाद इसका उपचार समीप के ही ग्रामीण स्तर पर प्रैक्टिश्नर (झोला छाप चिकित्सक) ने किया. उन्होंने कुछ सूई और एक स्लाइन चढ़ाया. इसके बाद ही महिला की तबीयत बिगड गयी. स्थिति को समझते हुए ग्रामीण चिकित्सक ने महिला को सरकारी अस्पताल ले जाने की सलाह दी. स्वजन महिला को आनन-फानन में सीएचसी नारायणपुर लेकर आये, जहां उपचार के क्रम में महिला की मौत हो गयी. घटना के बाद स्वजनों का रो- रो होकर बुरा हाल है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी सीएचसी नारायणपुर पहुंचे. उन्होंने मृतका के परिजनों से बातचीत की. ऑन ड्यूटी चिकित्सकों से भी घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना लापरवाही के कारण होती है. इस घटना के पीछे किसकी लापरवाही है इसकी जांच होनी चाहिए. लोगों को बीमार होने पर अस्पताल आना चाहिए. ग्रामीण चिकित्सक से इलाज नहीं करना चाहिए. वहीं सीएचसी में लोगों की भीड़ देख नारायणपुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन परिजनों ने पुलिस से किसी प्रकार की शिकायत नहीं की. इस संबंध में थाने में आवेदन नहीं दिया गया है. हालांकि परिजन शव को अंत्येष्टि के लिए अपने घर ले गये. क्या कहते हैं चिकित्सक शुक्रवार दोपहर बाद रेशमी देवी गंभीर स्थिति में उपचार के लिए आयी. मैंने उपचार के बाद कुछ दवा और इंजेक्शन लगाया. महिला की स्थिति इतनी गंभीर थी कि यहां इलाज उपचार संभव नहीं था. इसलिए रेफर के लिए परिजनों को कहा, लेकिन तब तक महिला की मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि शुरू में जब महिला की तबीयत बिगड़ी तो ग्राम स्तर पर डॉक्टर ने उपचार किया था. उन्होंने क्या दवा और सूई लगाया, इसकी जानकारी भी नहीं मिल पा रही है. – डॉ विवेक मंडल, चिकित्सा पदाधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है