लू की चपेट में आने से महिला हुई बेहोश
नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों प्रचंड गर्मी पड़ रही है. लू की चपेट में आने से एक महिला बेहोश हो गयी.
नारायणपुर. प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों प्रचंड गर्मी पड़ रही है. अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है. इस गर्मी में लोगों का जीना मुहाल हो गया है. वहीं लू के चलने से लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है. रविवार को हीटवेव के कारण नारायणपुर प्रखंड के कोरीडीह-वन गांव के दीनू दास की 60 वर्षीय पत्नी शांति देवी बेहोश हो गयीं, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए नारायणपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया गया. प्राथमिक उपचार के बाद महिला पूरी तरह से स्वस्थ हो गयी. सीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्णव चक्रवर्ती ने कहा कि तापमान अधिक होने के कारण गर्मी महसूस हो रही है. गर्म हवा का झोंका बढ़ा है, जिस कारण खतरा बढ़ गया है. सभी को सावधानी बरतनी चाहिए. जितना अधिक हो पानी पीयें, मौसमी फल खाएं. अधिकांश समय छांव या घर के अंदर ही रहें. बच्चे बिल्कुल घर के बाहर नहीं निकलें, इसका ख्याल रखना है. लू की चपेट में आने से परेशानी हो सकती है. धूपचश्मा का प्रयोग करें. आंख, नाक और कान ढका रहे, इसका भरपूर ख्याल रखें. धूप में निकलने से परहेज करें.