23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों के अमरूद तोड़ने पर आपस में ही भिड़ीं महिलाएं, चार जख्मी

आशाडीह गांव में बच्चों के अमरूद तोड़ने पर दो परिवारों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना गहरा गया कि दोनों ही परिवार की महिलाएं एक दूसरे की जान की प्यासी हो गयीं.

नारायणपुर. आशाडीह गांव में बच्चों के अमरूद तोड़ने पर दो परिवारों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना गहरा गया कि दोनों ही परिवार की महिलाएं एक दूसरे की जान की प्यासी हो गयीं. गांव के अकबर मियां और मुस्तकीम मियां के परिवार के बच्चे अमरूद तोड़ रहे थे. इसी बीच प्रथम पक्ष के मेमूना बीबी, तैमून बीबी, दूसरे पक्ष के मुनिया बीबी और अजिमा खातून आपस में ही भिड़ गयीं. मारपीट कर एक दूसरे की सिर फाेड़ दी. प्रथम पक्ष के लोगों का कहना है कि बच्चे अमरूद तोड़ने के दौरान वहां रखे ईंट पर चढ़ रहे थे. इससे नुकसान हो रहा था जिसे मना किया तो दूसरे पक्ष की महिलाओं ने मारपीट करना शुरू कर दी. दूसरे पक्ष के महिलाओं का कहना है कि बच्चे हैं, अमरूद तोड़ रहे थे तो क्या हुआ. आखिर हम लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं, लेकिन जानबूझकर विवाद को बढ़ाया. सभी घायल महिलाओं को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया. मामले की सूचना नारायणपुर थाने को दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें