महिलाओं ने की नशाखोरी पर नकेल कसने की मांग

खुदीका गांव की सैकड़ों महिलाओं द्वारा नशाखोरी के खिलाफ थाना पर प्रदर्शन कर इस पर नकेल कसने की मांग की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2024 3:34 PM

मिहिजाम. सीमावर्ती बंगाल के सलानपुर थाना के खुदीका गांव की सैकड़ों महिलाओं द्वारा नशाखोरी के खिलाफ थाना पर प्रदर्शन कर इस पर नकेल कसने की मांग की गयी. ग्रामीणों की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ नशेड़ियों को भी हिरासत में लिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार रूपनारायणपुर, खुदीका इत्यादि इलाकों से इन्हें गिरफ्तार किया गया है. बाउरी समाज शिक्षा समिति ने पुलिस से गांव में अवैध शराब दुकान, नशाखोरी, विभिन्न नशीली दवा की तस्करी पर रोक लगाने की मांग की थी. मंगलवार की शाम सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों ने सालानपुर थाना पहुंचकर विरोध किया था. उन्होंने गांव में सभी प्रकार के नशे के कारोबार को रोकने के लिए तत्काल पुलिस से कार्रवाई की मांग की. उनकी मांगों को देखते हुए पुलिस निरीक्षक अमित कुमार हाती ने महिलाओं से कहा कि उत्पाद विभाग, पुलिस और ग्रामीणों की संयुक्त पहल से इस तरह की नशीली दवाओं के कारोबार को रोकने के लिए विशेष कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की. ग्रामीणों की शिकायत है कि गांव में दिन-रात नशे का कारोबार चल रहा है. हर उम्र के लोग इसके आदी हो रहे हैं. परिणामस्वरूप परिवार में सदैव और शांति बनी रहती है. बाहरी लोग गांव के अंदर खुलेआम घूमते रहते हैं. गांव में बाहरी लोगों के धड़ल्ले से घूमने पर कानून व्यवस्था बिगड़ रही है. पुलिस को इस पर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए. पुलिस निरीक्षक ने लोगों से कहा कि गांव में बाहरी व्यक्ति को देखे जाने पर तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version