नदी में पानी होने से महिलाओं को कैंप में पहुंचने में हुई परेशानी
अंबा और सियारसूली के बीच बहने वाली नदी में काफी पानी आ गया है, जिस वजह से महिलाओं को नदी पार कर पंचायत भवन पहुंचना मुश्किल हो गया.
कुंडहित. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत पंचायत भवन में लगे कैंप में जाने में सियारसूली और सालदाहा के महिलाओं को काफी परेशानी हुई. जानकारी के अनुसार अंबा और सियारसूली के बीच बहने वाली नदी में काफी पानी आ गया है, जिस वजह से महिलाओं को नदी पार कर पंचायत भवन पहुंचना मुश्किल हो गया. वैकल्पिक रास्ते के तहत उन्हें चंद्रबाद होते हुए 5 से 6 किलोमीटर की अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि एक दिन उनके गांव में ही कैंप लगाया जाये. ताकि गांव की महिलाएं आसानी से अपना आवेदन कर सकें. मुखिया दुलू सिंह टुडू ने इस मुद्दे पर प्रशासन से बात करने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है