जामताड़ा. संताल परगना के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक डॉ गोपाल कृष्ण झा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री जेबीसी उत्कृष्ट विद्यालय जामताड़ा का निरीक्षण किया. इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य सुशील मरांडी ने उन्हें बुके देकर स्वागत किया. वहीं विद्यालय के इको क्लब की ओर से आरडीडी से पौधरोपण करवाया गया. विद्यालय के नये गेट के पास जामुन व नीम का पौधा लगाया गया. इसके बाद आरडीडी ने विद्यालय की समस्याओं के बारे में पूछा और रजिस्टर को देखा. कहा कि आने वाले मैट्रिक, इंटर की परीक्षा में 100% रिजल्ट होना चाहिए इसके लिए जितना परिश्रम करना हो सभी शिक्षक करें. कहा कि बच्चों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास हो, इस प्रकार के सभी गतिविधियों में उसकी सहभागिता अवश्य हो. मौके पर शिक्षक एबीमाइल टुडू, उमेश चंद्र मिश्र, नेपाल दत्त, विजयानंद तिवारी, मनोज सिंह, जैनुल अंसारी, रजनीश झा, दिवाकर मंडल, दीप सिन्हा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है