हिंदुस्तान केबल्स में भू-जल स्तर मापने का हो रहा है काम
केंद्रीय भू-जल बोर्ड कोलकाता प्रक्षेत्र की ओर से हिंदुस्तान केबल्स में भू-जल स्तर को मापने का काम किया जा रहा है.
मिहिजाम. केंद्र सरकार के जल विभाग अंतर्गत केंद्रीय भू-जल बोर्ड कोलकाता प्रक्षेत्र की ओर से हिंदुस्तान केबल्स में भू-जल स्तर को मापने का काम किया जा रहा है. बड़ी मशीनों से भू-गर्भ जल स्तर की गुणवत्ता कैसी है इसकी पड़ताल की जा रही है. विभाग के द्वारा यह पता लगाया जा रहा है कि इलाके में भूमिगत जलस्तर बढ़ रहा है या गिर रहा है. कर्मियों ने सालानपुर के सात से आठ स्थानों पर 30 से 150 फीट तक खुदाई की जा रही है. वाहनों में आधुनिक उपकरणों के अलावा विभाग सेटेलाइट के माध्यम से भी जल स्तर की स्थिति पर नजर रख रहा है. जांच में पता चल रहा है कि कुछ स्थानों पर जल का स्तर निम्न है. वहीं कुछ स्थानों पर जल का अस्तित्व ही नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है