नारायणपुर. प्रखंड सभागार में बुधवार को आवास योजना को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ मुरली यादव की. बैठक में सर्वप्रथम पंचायतवार अबुआ आवास के प्रगति पर चर्चा की गयी. उन्होंने कहा कि पंचायतों को जो लक्ष्य दिया गया है, उसके अनुरूप हमें काम करना है. योग्य लोगों को ही इस योजना का लाभ मिले इसका ख्याल रखना है. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करनी है. वहीं पीएम आवास योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का नया लक्ष्य आया है, जिस पर हमें काम करना है. योग्य लोगों को ही इस योजना का लाभ देना है. सभी दस्तावेज दो दिनों के भीतर कार्यालय में उपलब्ध कराना है, ताकि आगे की प्रक्रिया शुरू की जा सके. इसके लिए मुखिया और पंचायत सचिव आपस में तालमेल बैठा लें. अयोग्य व्यक्ति को इस योजना का लाभ न मिले यह सुनिश्चित करें. मौके पर बीपीआरओ राजेंद्र प्रसाद सिंह, एइ मनोज कुमार मुर्मू, जेइ जीतेंद्र टुडू, कुंदन कुमार, मुखिया कृष्णा सोरेन, बबलू किस्कू, मनोरथ मरांडी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है