चुनाव में कार्य किये मजदूरों ने मजदूरी नहीं मिलने पर किया प्रदर्शन

लोकसभा चुनाव के दौरान कार्य किये मजदूरों का मजदूरी भुगतान नहीं होने पर शुक्रवार को मजदूरों ने समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 9:39 PM

जामताड़ा. लोकसभा चुनाव के दौरान कार्य किये मजदूरों का मजदूरी भुगतान नहीं होने पर शुक्रवार को मजदूरों ने समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान मजदूर नारायण राय, साधन बाउरी आदि ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान करीब 120 मजदूर लगातार 18 दिनों तक कार्य किये, लेकिन चुनाव संपन्न होने के बाद भी मजदूरी राशि कार्यालय की ओर से भुगतान नहीं किया जा रहा है. शुक्रवार की सुबह से काफी संख्या में समाहरणालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. कहा जब तक मजदूरी राशि नहीं मिलेगी प्रदर्शन जारी रहेगा. वहीं दूसरी ओर जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी अनिता केरकेट्टा ने बताया कि इन मजदूरों का एब्सेंटी देर से मिलने के कारण व सभी मजदूरों का बैंक खाता नहीं रहने के कारण मजदूरी भुगतान करने में विलंब हुआ है. कहा दो मजदूरों के बैंक खाते में राशि भेजने के लिए सभी मजदूरों से लिखित लिया गया है. इसके बाद चेक दे दिया गया. मौके पर विजय राय, दिनेश मोहली, संजीत मोहली, विक्रम राय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version