एक-एक बूथ पर जाकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करें कार्यकर्ता
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश गुरुवार को जामताड़ा पहुंचे. संवाद आपके साथ कार्यक्रम में शामिल हुए
जामताड़ा. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश गुरुवार को जामताड़ा पहुंचे. जामताड़ा में आयोजित संवाद आपके साथ कार्यक्रम में शामिल हुए. मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी मौजूद आदि थे. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा आपके विधायक डॉ इरफान अंसारी अल्प अवधि में अद्वितीय कार्य किए हैं. महागठबंधन की सरकार राज्य के विकास के लिए लगातार प्रयासरत है. हमें गर्व है कि कांग्रेस नेतृत्व ने इरफान अंसारी पर भरोसा जताया है. उनका काम करने का जज्बा सराहनीय है. वे अपने क्षेत्र के लिए निरंतर सक्रिय रहते हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे एक-एक बूथ पर जाकर पार्टी को मजबूत करें और महागठबंधन के लिए अधिकतम समर्थन जुटाने का काम करें. लोगों को पीएम आवास योजना का नहीं मिला लाभ : डॉ इरफान ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा हमें पूर्ण विश्वास है कि नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष के कुशल नेतृत्व में झारखंड में कांग्रेस पार्टी आगामी चुनावों में शानदार प्रदर्शन करेगी. कहा कि पार्टी के सच्चे सिपाही होने के नाते, हमें एकजुट रहना होगा. भाजपा के खिलाफ मजबूती से लड़ना होगा. कहा कि मुझे भी एक मामले में फंसाने की कोशिश की गयी थी, पर कोर्ट ने मुझे क्लीन चिट दिया. इसके बाद राहुल गांधी ने मुझ पर भरोसा जताया और मुझे मंत्री बनाया. मंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का झारखंड दौरा पूरी तरह फ्लॉप साबित हुआ है. झारखंडवासियों को पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिला, जबकि राज्य सरकार ने गरीबों को अबुआ आवास योजना का लाभ दिया है. इससे हर गरीबों को आवास का लाभ मिल रहा है. हमने जामताड़ा में 32,000 अबुआ आवास उपलब्ध कराया. मंत्री ने जामताड़ा के लिए 34 नये पुल स्वीकृत करने की भी घोषणा की. पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने हेमंत सोरेन सरकार के कार्यों की सराहना की. कहा कि झारखंड में जितना काम हेमंत सोरेन ने किया है, उतना किसी अन्य सरकार ने नहीं किया. भाजपा की साजिश कामयाब नहीं होंगी. सरकार झारखंड के हर कोने में विकास कार्य कर रही है. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपिका बेसरा, इरशाद उल हक आरसी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है