साइबर अपराध रोकथाम को लेकर कार्यशाला आयोजित
साइबर अपराध रोकथाम एवं गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान को लेकर समाहरणालय स्थित एसजीएसवाइ हॉल में बुधवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.
जामताड़ा. साइबर अपराध रोकथाम एवं गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान को लेकर समाहरणालय स्थित एसजीएसवाइ हॉल में बुधवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर एसपी एहतेशाम वकारिब ने विभिन्न बिंदुओं पर सुझाव दिये. उन्होंने साइबर अपराध रोकने को लेकर आवश्यक पहल करने को कहा. क्षेत्र में साइबर अपराध नहीं हो, इस पर हर हाल में रोकथाम की आवश्यकता है. साथ ही अनुसंधानकर्ताओं को साइबर के कांडों में अच्छी तरह से अनुसंधान करने को कहा. मौके पर एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी, डीएसपी मुख्यालय संजय कुमार सिंह, साइबर थाना प्रभारी अब्दुल रहमान आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है