अबुआ बीर दिशोम अभियान को लेकर कार्यशाला आयोजित

वन भूमि का पट्टा देने को लेकर कार्यशाला आयोजित की गयी

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 8:23 PM

फतेहपुर. प्रखंड सभागार में शुक्रवार को अबुआ बीर दिशोम अभियान को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. बीडीओ प्रेम कुमार दास, प्रमुख अरविंद कुमार मुर्मू एवं 20 सूत्री अध्यक्ष परेश यादव मौजूद थे. बीडीओ ने बताया कि इस अभियान के तहत जंगल क्षेत्र में रहने वाले वैसे अनुसूचित जनजातियों एवं अन्य परंपरागत वन निवासियों को जिनका 13 दिसंबर 2005 के पूर्व वन भूमि पर दखल है उन्हें व्यक्तिगत एवं सामुदायिक वन अधिकार दावा को मान्यता देते हुए भूमि का पट्टा दिया जायेगा. इसके लिए संबंधित लाभुक को ग्रामसभा से अनुमोदन कराकर अंचल कार्यालय में आवेदन जमा करने कहा गया है.. जांचोपरांत वन भून का पट्टा दिया जायेगा. मौके पर बीपीआरओ हरिपद रूईदास, सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव, जनसेवक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version