जामताड़ा. गांधी मैदान में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. यह जानकारी मांझी परगाना सरदार महासभा के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार हांसदा ने दी. बताया कि 17वें वर्ष गांधी मैदान, जामताड़ा में विश्व आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है. इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो, विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस भुवनेश्वर ओड़िशा के डॉ कादे सोरेन रहेंगे. कोलकाता के जाने माने गीतकार एवं संगीतकार सिंगराय सोरेन भी शामिल होंगे. समारोह में संताली लोक नृत्य, रिंजा, मातवारी, डांटा, काराम, बाहा, गोलवारी स्थानीय कलाकारों की ओर से प्रस्तुत किया जायेगा. इस अवसर पर स्मारिका का भी विमोचन किया जायेगा. विश्व आदिवासी दिवस पर समाज में बहुमूल्य योगदान देने वालों को भी सम्मानित किया जायेगा. इसमें धर्मेजय हेंब्रम एवं मांझी हाड़ाम निर्मल मरांडी शामिल हैं. मौके पर कपड़ा और किताब का स्टॉल भी लगाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है