कौशल योजना से जुड़कर लिखिए सफलता की नयी कहानी : उदय

जेएसएलपीएस के सौजन्य में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में कौशल रथ के जरिए योजनाओं की जानकारी दी जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 7:52 PM

नाला. जेएसएलपीएस के सौजन्य में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में कौशल रथ के जरिए योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. गुरुवार को जमदेही क्लस्टर में जिलास्तरीय टीम की ओर से जानकारी दी गयी. जिला समन्वय उदय शंकर शाही ने कहा कि डीडीयूजीकेवाइ युवक-युवतियों को अपने सपनों की नयी उड़न भरने के लिए एक सुनियोजित प्लेटफॉर्म प्रदान कर रहा है. ये योजना मुख्यतः वैसे अभ्यर्थी के लिए है जो पढ़ाई छोड़ चुके हैं या किसी कारणवश गुणवत्ता युक्त शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाये. आज के इस प्रतिस्पर्धा के युग में पीछे छूट चुके हैं या फिर सफलता के मार्ग से भटक चुके हैं. इस योजना से जुड़ कर युवक-युवती सफलता की नयी कहानी लिख सकते हैं. गौरतलब है कि युवक-युवतियों को उनके रुचि और शैक्षणिक योग्यता के अनुसार विभिन्न तरह के प्रशिक्षण निशुल्क मुहैया कराया जाता है. मौके पर जेआरपी बबली यादव, पीआइए के अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version