योगेश्वर शिवधाम ब्राह्मण समाज की हुई बैठक, संस्कार व सम्मान समारोहों के आयोजन का लिया निर्णय
जामताड़ा के पबिया गांव स्थित योगेश्वर शिवधाम परिसर में आठगांवा कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज की समीक्षा बैठक हुई. कई तरह के संस्कार समारोहों के साथ-साथ मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान समारोह के आयोजन का निर्णय लिया गया.
जामताड़ा. पबिया गांव स्थित योगेश्वर शिवधाम परिसर में रविवार को आठगांवा कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज की समीक्षा बैठक समाज के अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद तिवारी की मौजूदगी में संपन्न हुई. बैठक गणेश वंदना से शुरू हुई. मौके पर पिछले 10 मई को पाबिया के योगेश्वर शिवधाम में संपन्न सामूहिक उपनयन संस्कार कार्यक्रम के भव्य आयोजन में समाज के प्रतिनिधियों का अभिनंदन किया गया. कहा कि सामूहिक उपनयन संस्कार भव्य रूप में संपन्न हुई, इसका श्रेय समाज के प्रतिनिधियों के साथ पाबिया व आसपास के सक्रिय सामाजिक प्रतिनिधियों को जाता है. मौके पर अध्यक्ष ने उपनयन संस्कार आयोजन के उपलक्ष्य में सामाजिक लोगों से प्राप्त सहयोग राशि तथा खर्च किए गए राशि का विस्तृत लेखा-जोखा बैठक में सार्वजनिक किया. प्रस्तुत लेखा-जोखा को मौजूद प्रतिनिधियों ने पारदर्शी बताते हुए सर्वसम्मति प्रदान किया. इस दौरान अलग-अलग क्षेत्र से पहुंचे लोगों ने समाज के सौजन्य से आगामी सत्र में आयोजन होने वाले कार्य योजना को प्रस्तावित किया. कई लोगों ने सामूहिक उपनयन के साथ सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन करने का प्रस्ताव रखा. वहीं कई प्रतिनिधि ने समाज के वैसे प्रतिभावान छात्र-छात्राएं जिन्होंने माध्यमिक इंटरमीडिएट समय उच्च स्तरीय शिक्षा के क्षेत्र में अत्यधिक अंक प्राप्त कर परिवार तथा समाज का नाम रोशन करने का प्रयास किया है. ऐसे प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मान समारोह में समाज की ओर से सम्मानित के साथ पुरस्कृत करने का प्रस्ताव दिया. आने वाले समय में लोगों से प्राप्त प्रस्ताव के अनुरूप सम्मान समारोह, सामूहिक उपनयन तथा विवाह कार्यक्रम का आयोजन अलग-अलग क्षेत्र में करने को चर्चा हुई. हालांकि सुझाव के तौर पर कई क्षेत्रों के नाम प्रस्तावित हुए हैं. लेकिन अंतिम निर्णय लेना शेष रह गया है. आगामी बैठक में स्थल चयन को लेकर एवं कार्यक्रम की रूपरेखा पर विचार विमर्श करने की बात कही गयी. बैठक के अंत में आगामी पहले जून को संपन्न होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जागरूकता पर आधारित परिचर्चा की गयी. परिचर्चा के उपरांत सामूहिक शपथ ली गयी कि अपना मतदान कर अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे. मौके पर रघुनाथ दुबे, चंचल दुबे, विश्वजीत दुबे, देवघर से विनोद राय, हर किशोर पांडे, विमल पांडे, संतोष तिवारी, परेशनाथ दुबे, अशोक ओझा, सत्यनारायण तिवारी, त्रिपुरारी दुबे, किशोर दुबे, राम रतन दुबे, राजेश तिवारी, कौशल ओझा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है