मतदान हमारा अधिकार, तू वोट कर, तू वोट कर, स्वच्छ लोकतंत्र के लिए तू वोट कर

गांधी मैदान में सोमवार की देर शाम मतदान हमारा दायित्व हमारा अधिकार " विषय पर टाॅक शो का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 2:28 PM

जामताड़ा. गांधी मैदान में सोमवार की देर शाम मतदान हमारा दायित्व हमारा अधिकार ” विषय पर टाॅक शो का आयोजन किया गया. डीसी कुमुद सहाय, एसपी अनिमेष नैथानी, डीडीसी निरंजन कुमार, डीइओ डाॅ गोपाल कृष्ण झा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा, एसडीपीओ विकास आनंद लांगुरी, डीएसइ राजेश पासवान ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर डीसी ने सभी से अपील करते हुए कहा कि 01 जून 2024 को अपने मताधिकार का अवश्य उपयोग करना है. सभी मतदाता निर्भीक एवं भयमुक्त होकर अपने मतदान केंद्रों में जाकर वोट करें. यह न सोचें कि मेरे एक वोट न देने से क्या होगा, एक-एक से ही अनेक होता है. उन्होंने कहा कि हो सकता है 01 जून को गर्मी अधिक हो. इसे देखते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले के सभी मतदान केंद्रों में शेड, रैंप, शीतल पेयजल, मेडिकल सुविधा, हेल्प डेस्क आदि की व्यवस्था की गयी है. कहा कि जिस प्रकार सभी लोग अपने-अपने धर्मों का त्योहार मनाते हैं, उसी तरह डेमोक्रेटिक फेस्टिवल को मनाएं. उन्होंने एक कविता के माध्यम से लोगों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि तू वोट कर, तू वोट कर, स्वच्छ लोकतंत्र के लिए, तू वोट कर. कहा कि 01 जून को आपका मतदान केंद्र आपका इंतजार कर रहा है. आप सभी जरूर जाएं और वोट दें. बोले एसपी : माता-पिता को संग लेकर जाएं और मतदान करें एसपी अनिमेष नैथानी ने कार्यक्रम में नए मतदाताओं को बधाई देते हुए कहा कि आप लोग अपने माता-पिता एवं परिजनों को लेकर मतदान केंद्र पर जाएं. आप समाज में किसी भी पद पर हों, सभी के वोट का वैल्यू एक ही है, यह हमारे संविधान की खूबसूरती है. संविधान आपकी रक्षा तभी करेगा, जब आप अपने अधिकार एवं अपने मत का उपयोग करेंगे. जिला एवं पुलिस प्रशासन आपसे अपील करता है कि सभी आगे बढ़ें. मतदान केंद्र पर जाकर अपने मतदान का अवश्य उपयोग करें. चुने गये अभ्यर्थी समाज की दिशा और दशा तय करते हैं : डीडीसी डीडीसी ने कहा कि स्वीप के माध्यम से जिले भर में मतदाता जागरुकता के लिए विभिन्न स्तर पर अनवरत अभियान चलाया जा रहा है. कहा कि हमारा उद्देश्य है कि शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो, इसके लिए हमने विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया है. उन्होंने वोट के महत्व को बताते हुए कहा कि आपके द्वारा चुने गए अभ्यर्थी समाज की दिशा और दशा का चयन करेंगे. इसलिए सोच समझ कर योग्य अभ्यर्थी को मतदान करें. प्रजातांत्रिक व्यवस्था के तहत हमें वोट करने का अधिकार प्राप्त हुआ है. इस दौरान कवि सह शिक्षक डॉ अरुण कुमार वर्मा ने वोटिंग की अपील कविता सुनाकर की. छात्र-छात्राओं ने सभी से की वोट करने की अपील जेबीसी प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने फर्स्ट टाइम वोटर के रूप में अपने मताधिकार का उपयोग करने का निर्णय लिया. उत्साह के साथ वोट करने की सबसे अपील की. डीसी-एसपी ने आसमान में गुब्बारे छोड़कर सबसे मतदान की अपील की. मंच संचालन सेवानिवृत शिक्षक डीडी भंडारी ने किया. मौके पर डीएसडब्ल्यूओ कलानाथ, जिला मत्स्य पदाधिकारी ऋतु रंजन, संजय अग्रवाल आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version