युवक-युवतियों को मिला जीवन कौशल का प्रशिक्षण

एफवीटीआरएस केंद्र में युवक युवतियों के लिए एक दिवसीय जीवन कौशल प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 9:17 PM

मिहिजाम. नगर के पी बनर्जी रोड स्थित एफवीटीआरएस केंद्र में युवक युवतियों के लिए एक दिवसीय जीवन कौशल प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. युवक-युवतियों को सेल्फ अवेयरनेस एंड इमोशन मैनेजमेंट, कम्यूनिकेशन स्कील, टीम बिल्डिंग, सकारात्मक चिंतन, लक्ष्य निर्धारण, निर्णय का निर्धारण व समस्याओं के निष्पादन आदि के क्रियाकलापों की जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गयी. प्रशिक्षुओं ने बताया कि किस प्रकार अपने जीवन में लक्ष्य को निर्धारित कर आगे बढ़ेंगे. जीवन में लक्ष्य निर्धारण क्यों आवश्यक है, समूह में किये जाने वाले किसी कार्य में टीम बिल्डिंग क्या महत्व रखता है इससे अवगत कराया गया. एफवीटीआरएस प्रशिक्षण केंद्र के प्रमुख तरुण दत्ता ने बताया कि जीवन में आने वाली विभिन्न समस्याओं का समाधान स्वयं खोजा जा सकता है, लेकिन अपने चिंतन शैली को जागृत व विस्तृत आधार पर समस्या का निवारण के प्रति सजग नहीं रहने से जीवन में कठिनाई बढ़ जाती है. मास्टर ट्रेनर रसाल सौरभ झा, रंजीत यादव, दुर्गा चरण, रीतू देवी ने प्रशिक्षण दिये. मौके पर श्यामसुंदर हाजरा, माधवी हाजरा आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version