दुधानी में आर्म्स के साथ युवक गिरफ्तार, भेजे गये जेल

करमाटांड़ पुलिस ने आर्म्स के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक की पहचान नारायणपुर थाना क्षेत्र के झिलुवा गांव के नंदु मंडल के रूप में हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 7:19 PM
an image

विद्यासागर. करमाटांड़ पुलिस ने आर्म्स के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक की पहचान नारायणपुर थाना क्षेत्र के झिलुवा गांव के नंदु मंडल के रूप में हुई है. बुधवार को करमाटांड़ थाने में इंस्पेक्टर मनोज कुमार महतो ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी. बताया कि सूचना मिली थी कि करमाटांड़ थाना क्षेत्र के दुधानी गांव के पास आइआरबी-वन कैंप गेट नंबर एक के समीप एक युवक है, जिसके पास पिस्टल है. सूचना मिलते ही करमाटांड़ थाना प्रभारी अभय कुमार मौके पर पहुंचे तो पुलिस वाहन देखकर वह भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ने में सफल रहा. इसके बाद उसकी तलाशी ली गयी तो उसके कमर में एक पिस्टल, तीन जिंदा गोली बरामद किया गया. पिस्तौल के बारे में नंदु मंडल ने संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत करमाटांड़ थाने में कांड संख्या 136-2024 दर्ज कर जेल भेज दिया गया. मोबाइल चोरी के आरोप में युवक पकड़ाया विद्यासागर. करमाटांड़ बाजार में सब्जी खरीदारी के दौरान सियांटांड़ के चंद्रिका मंडल के पॉकेट से मोबाइल लेकर भाग रहे युवक को लोगों ने पकड़ लिया. इसके बाद युवक को करमाटांड़ पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गये युवक की पहचान बस्ती करमाटांड़ के कारू अंसारी के रूप में हुुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version