युवकों ने एक व्यक्ति को मारपीट कर किया घायल
नगर के बस स्टैंड में शुक्रवार देर रात कुछ अज्ञात युवकों ने मिहिजाम के कारू यादव के साथ मारपीट की, जिसमें कारू यादव गंभीर रूप से घायल हो गये.
मिहिजाम. नगर के बस स्टैंड में शुक्रवार देर रात कुछ अज्ञात युवकों ने मिहिजाम के कारू यादव के साथ मारपीट की, जिसमें कारू यादव गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के पीछे क्या वजह है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. घायल को परिजन निजी नर्सिंग होम के गये, लेकिन वहां से बेहतर इलाज के लिए आसनसोल के एक हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है. घटना की जानकारी पुलिस को मिलने पर मौके पर पहुंच छानबीन आरंभ की है. बताया कि शुक्रवार रात्रि करीब 11 बजे कारू यादव ऑटो स्टैंड के पास खड़े थे. इसी क्रम में एक व्यक्ति ने उन्हें बुलाया. उनके नजदीक जाते ही कुछ लोगों ने घेर लिया और किसी बात को लेकर बहस होने के बाद मारपीट की. सभी लोग घटना को तुरंत अंजाम देकर मौके से फरार हो गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है