युवाओं को रोजगारोन्मुखी बनने के लिए किया जागरूक
अशोक कुमार भोक्ता गृह उद्योग में रोजगारोन्मुखी बनने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
बिंदापाथर. नाला के मुड़याम गांव के अशोक कुमार भोक्ता गृह उद्योग में रोजगारोन्मुखी बनने के लिए गांव-गांव जाकर युवाओं को जागरूक कर रहे हैं. इस संबंध में उन्होंने बताया कि युवा अपने घर पर ही नमकीन, सेनेक्स आदि बनाकर बाजार में बेचकर हजारों की कमाई कर सकते हैं. वर्तमान समय में दिन प्रतिदिन बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. रोजगार के लिए लोगों को अन्य राज्य जाना पड़ता है. बताया कि गांव-गांव में महिला व पुरुष को नमकीन और सेनेक्स बनाने का प्रशिक्षण निशुल्क दिया जायेगा. इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. बताया कि इस रोजगार में घर की महिलाएं भी सहयोग कर सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है