23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा शक्ति क्लब ने छह विकेट से जीता उदघाटन मैच

करमाटांड़ प्रखंड के एसपीएल सियाटांड़ में प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.

विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड के एसपीएल सियाटांड़ में प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस क्रिकेट टूर्नामेंट का बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी कार्तिक रजक, विशिष्ट अतिथि शिकरपोसनी के मुखिया मंगल सोरेन एवं पंचायत समिति सदस्य सुरेश मंडल ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया. टूर्नामेंट में आठ टीम ने भाग लिया है. उद्घाटन मैच में युवा शक्ति क्लब सियाटांड़ एवं टुनटुन-इलेवन के बीच खेला गया. टॉस टुनटुन-इलेवन जीता. प्रथम बैटिंग करते हुए युवा शक्ति क्लब के खिलाड़ियों ने 10 ओवर में चार विकेट खोकर 102 रन बनाये. वहीं टुनटुन-इलेवन की टीम 10 ओवर में 60 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. इस प्रकार युवा शक्ति क्लब सियाटांड़ प्रथम उद्घाटन मैच 42 रन एवं 6 विकेट से जीता. वहीं मुख्य अतिथि कार्तिक रजक ने कहा कि हेल्थ इज वेल्थ अर्थात स्वास्थ्य आपकी ठीक ही नहीं है तो सब धन बेकार है. इसलिए स्वस्थ रहने के लिए शारीरिक परिश्रम करना है. उपविजेता को कभी नाराज नहीं होना चाहिए. मौके पर राजेश मंडल, पंस सदस्य परमेश्वर दास एवं समाजसेवी नरेश मंडल, नेपाल मंडल, विष्णु मंडल, देबू मंडल, योगेश मंडल आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें