फतेहपुर. जिला परिषद अध्यक्ष राधारानी सोरेन ने चौकुंदा में पीसीसी निर्माण व हाइस्कूल फतेहपुर में स्टेडियम और दीवार निर्माण का निरीक्षण किया. वहीं गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य मार्ग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक पीसीसी सड़क निर्माण का भी निरीक्षण किया. इस दौरान देखा कि कार्यस्थल पर न तो बोर्ड लगा था और न ही जेइ उपस्थित थे. निर्माण में घटिया ईंट व बालू के उपयोग के लिए जिप अध्यक्ष ने फटकार भी लगाई. बताया कि जैसे-तैसे ईंट का सोलिंग कर ढलाई का काम शुरू कर दिया गया है. निर्माण कार्य में गुणवत्ता युक्त सामग्री होनी चाहिए. निर्माण कार्य में घटिया सामग्री व किसी प्रकार की गड़बड़ी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. हाइस्कूल फतेहपुर में स्टेडियम व दीवार निर्माण में भी घटिया बालू व ईंट का उपयोग किए जाने लेकर जिप अध्यक्ष ने संवेदक से कहा कि जब तक अच्छे क्वालिटी की सामग्री न लायी जाय, तब तक काम बंद रखें. जिप अध्यक्ष ने कहा कि प्रावधानों के अनुसार कोई योजना शुरू करने से पहले बोर्ड लगाना जरूरी है, जिसमें किस विभाग से काम किया जा रहा है प्राक्कलन राशि की जानकारी दी जाती है, जिससे लोगों को समझ में आ सके कि किस विभाग से काम किया जा रहा है. किसी प्रकार की गड़बड़ी हो तो संबंधित विभाग से संपर्क किया जा सके. ठेकेदार चतुराई दिखाते हुए बोर्ड लगाना जरूरी नहीं समझ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है