Jharkhand Breaking News LIVE: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने नामकुम में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय का किया उद्घाटन
Jharkhand Breaking News LIVE | मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन चतरा में इटखोरी महोत्सव का उद्घाटन किया. CBSE 12वीं की मुख्य परीक्षा आज से शुरू हो गई. राज्यभर से 40,500 विद्यार्थी 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं. टाटानगर स्टेशन से सोमवार को 1332 श्रद्धालु श्री अयोध्याधाम के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन से साढ़े 10 बजे रवाना हुए. ऐसी ही झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दिन भर की जरूरी खबरें हम आपको यहां अपडेट करते रहेंगे. बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ…
नामकुम (रांची), राजेश वर्मा : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राजधानी रांची के नामकुम औद्योगिक क्षेत्र स्थित मीमेक टेक पार्क में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय का उद्घाटन किया. राज्यपाल ने रिबन काटने के बाद दीपक प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने कार्यालय का भ्रमण कर सारी जानकारी भी ली. इस दौरान राज्यपाल ने पासपोर्ट वैन का भी उद्घाटन किया. उनके साथ रांची के सांसद संजय सेठ, राज्यसभा सांसद महुआ माजी एवं क्षेत्रीय पदाधिकारी मनिता के और पासपोर्ट कार्यालय के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
लाइव अपडेट
नामकुम में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय का राज्यपाल ने किया उद्घाटन
नामकुम (रांची), राजेश वर्मा : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राजधानी रांची के नामकुम औद्योगिक क्षेत्र स्थित मीमेक टेक पार्क में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय का उद्घाटन किया. राज्यपाल ने रिबन काटने के बाद दीपक प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने कार्यालय का भ्रमण कर सारी जानकारी भी ली. इस दौरान राज्यपाल ने पासपोर्ट वैन का भी उद्घाटन किया. उनके साथ रांची के सांसद संजय सेठ, राज्यसभा सांसद महुआ माजी एवं क्षेत्रीय पदाधिकारी मनिता के और पासपोर्ट कार्यालय के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
भद्रकाली मंदिर में चंपाई सोरेन ने सहस्रशिवलिंगम का किया जलाभिषेक
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन मां भद्रकाली मंदिर पहुंचे. इटखोरी महोत्सव का उद्घाटन करने से पहले उन्होंने मां भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की. मंदिर परिसर में पौधरोपण किया और उसके बाद सहस्रशिवलिंगम पर जलाभिषेक किया. हेलीपैड पर डीसी अबु इमरान व एसपी राकेश रंजन ने गुलदस्ता देकर सीएम का स्वागत किया.
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने किया इटखोरी महोत्सव का आगाज
झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने दीप प्रज्ज्वलित कर तीन दिवसीय इटखोरी महोत्सव का आगाज किया. उनके साथ मंत्री बादल पत्रलेख, सत्यानंद भोक्ता और विधायक किशुन दास भी मौजूद थे.
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन इटखोरी पहुंचे
झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन चतरा जिले के इटखोरी पहुंच गए हैं. थोड़ी देर में मुख्यमंत्री तीन दिवसीय इटखोरी महोत्सव का उद्घाटन करेंगे.
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन इटखोरी पहुंचे
झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन चतरा जिले के इटखोरी पहुंच गए हैं. थोड़ी देर में मुख्यमंत्री तीन दिवसीय इटखोरी महोत्सव का उद्घाटन करेंगे.
राजकीय महोत्सव के लिए सज-धजकर तैयार है इटखोरी
तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव आज से शुरू हो रहा है. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन तीन बजे महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम के पहले दिन बॉलीवुड सिंगर अल्ताफ रजा और भोजपुरी गायिका अक्षरा सिंह प्रस्तुति देंगी. कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है.
20 फरवरी से बदल सकता है मौसम का मिजाज
पश्चिमी विक्षोभ का असर झारखंड में 23 फरवरी तक रह सकता है. मौसम केंद्र का पूर्वानुमान है कि 20 से इसका असर लगेगा. इसके सबके अधिक असर पलामू प्रमंडल और आसपास में होगा. वहां हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 23 फरवरी को राज्य के दक्षिणी-पूर्वी हिस्से में विशेष असर होगा. उधर, हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. अन्य स्थानों पर मौसम साफ रह सकता है. राजधानी में भी बादल छाये रह सकते हैं. 24 फरवरी से मौसम साफ रह सकता है. इस दौरान राजधानी का अधिकतम तापमान 30-31 व न्यूनतम तापमान 15 से 16 डिग्री सेसि के बीच हो सकता है.
रिम्स का सर्वर डाउन, दो घंटे से मरीज परेशान
झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में एक राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) का सर्वर डाउन हो गया है. डेढ़-दो घंटे से मरीज परेशान हैं. सर्वर डाउन होने की वजह से कम्प्यूटराइज्ड पर्ची नहीं कट रही है. फलस्वरूप मरीज डॉक्टर को नहीं दिखा पा रहे हैं.
इटखोरी महोत्सव का आज सीएम करेंगे उद्घाटन
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन 19 फरवरी को दोपहर 3:00 बजे चतरा में इटखोरी महोत्सव का उदघाटन करेंगे. 21 फरवरी तक चलनेवाले महोत्सव के दौरान झारखंड की संस्कृति और सभ्यता से जुड़ी भक्तिमय व संगीतमय प्रस्तुतियां दी जायेगी. पहले दिन प्रख्यात गायक अल्ताफ राजा और भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह कार्यक्रम पेश करेंगे. इसके अलावा डॉ विपिन मिश्र, मुकुंद नायक व सत्या ठाकुर भी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे. वहीं, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, इटखोरी की छात्राएं भी मंच पर अपनी प्रतिभा दिखयेंगी.
CBSE 12वीं की मुख्य परीक्षा आज से, राज्यभर से 40,500 विद्यार्थी होंगे शामिल
सीबीएसइ 12वीं बोर्ड के मुख्य विषय की परीक्षा सोमवार से शुरू होगी. पहले दिन छात्र हिंदी इलेक्टिव और कोर की परीक्षा देंगे. परीक्षा सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक चलेगी. इस बाबत सीबीएसइ के सिटी को-ऑर्डिनेटर और डीपीएस के प्राचार्य डॉ राम सिंह ने बताया कि परीक्षा को लेकर सभी तैयारी हो गयी है. राज्यभर में 40,500 विद्यार्थी 12वीं की परीक्षा में शामिल होंगे. वहीं रांची में 12वीं कक्षा के तीनों संकाय से 10 हजार से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल होंगे. रांची जोन में 33 केंद्र बनाये गये हैं. उन्होंने कहा कि रांची जोन में सिमडेगा, खूंटी, गुमला, रांची, लोहरदगा और लातेहार जिला शामिल है. रांची के 23 स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.