लाइव अपडेट
हजारीबाग से तीन साइबर अपराधी अरेस्ट, 12 मोबाइल व तीन लैपटॉप जब्त
हजारीबाग पुलिस ने छापेमारी कर तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से विभिन्न कंपनियों के 12 मोबाइल, 12 डेबिट कार्ड, एक पास बुक, तीन लैपटॉप, तीन चेक बुक और 365 बैंक खाता की विवरणी बरामद की गयी है.
धनबाद में इंटर की छात्रा ने परीक्षा केंद्र पर जहर खाकर की आत्महत्या की कोशिश
धनबाद: इंटर की छात्रा ने परीक्षा केंद्र पर जहर खा कर आत्महत्या की कोशिश की. ये घटना बीएसएस स्कूल केंद्र की है. SNMCH रेफर किया गया है. वह बलियापुर की रहने वाली है.
लातेहार में कोयला लदी मालगाड़ी की गार्ड बोगी हुई बेपटरी, एक घंटा यातायात बाधित
लातेहार: सीआईसी सेक्शन बरवाडीह बरकाकाना रेलखंड के छिपादोहर स्टेशन के समीप गुरुवार की सुबह पोल संख्या 248/3 के पास कोयला लदी मालगाड़ी की गार्ड बोगी बेपटरी हो गयी. इससे अप लाइन यातायात एक घंटा बाधित रहा.
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को सीयूजे के दीक्षांत समारोह का आमंत्रण
झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे ) में तृतीय दीक्षांत समारोह की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर केबी दास ने झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मुलाक़ात कर उन्हें तृतीय दीक्षांत समारोह के आयोजन की जानकारी दी और समारोह का आमंत्रण दिया. मुख्यमंत्री ने समारोह में शामिल होने का आश्वासन दिया. झारखंड केन्द्रीय विश्वविद्यालय 28 फरवरी को तृतीय दीक्षांत समारोह मना रहा है.
धनबाद में अवैध खनन के दौरान चाल धंसी, तीन लोग घायल
धनबाद: रामकनाली ओपी के बीसीसीएल एरिया 04 में संचालित मां अम्बे आउटसोर्सिंग खदान के बुट्टू बाबू बांग्ला के समीप लोग अवैध खनन कर रहे थे. इस बीच अचानक ऊपर से मिट्टी खिसकने के कारण कोयलानुमा चाल धंस गयी, जिसके कारण तीन लोग मिट्टी और कोयला से दब गए. आनन-फानन में अगल-बगल में लोगों ने हो-हल्ला किया. फिर सभी लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. दबे तीन लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. घटना में तीनों घायल हैं. इसकी सूचना जब पुलिस और CISF को मिली तो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
धनबाद में अवैध खनन के दौरान चाल धंसी, तीन लोग घायल
धनबाद: रामकनाली ओपी के बीसीसीएल एरिया 04 में संचालित मां अम्बे आउटसोर्सिंग खदान के बुट्टू बाबू बांग्ला के समीप लोग अवैध खनन कर रहे थे. इस बीच अचानक ऊपर से मिट्टी खिसकने के कारण कोयलानुमा चाल धंस गयी, जिसके कारण तीन लोग मिट्टी और कोयला से दब गए. आनन-फानन में अगल-बगल में लोगों ने हो-हल्ला किया. फिर सभी लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. दबे तीन लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. घटना में तीनों घायल हैं. इसकी सूचना जब पुलिस और CISF को मिली तो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
लोहरदगा के जंगल में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, नहीं हो सकी पहचान
लोहरदगा: लोहरदगा के किस्को थाना क्षेत्र के पाखर व सेमरडीह के बीच टंग चोखवा बसबना टोंगरी से गुरुवार की दोपहर किस्को पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया. जंगल के बीचोंबीच केंद के पेड़ पर शव लटका हुआ था. जंगल में लकड़ी चुनने गए ग्रामीणों ने पूर्व चौकीदार रोजामत अंसारी को इसकी सूचना दी. पुलिस द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. शव की पहचान नहीं हो पायी है.
साहिबगंज से अपहृत युवक पटना से बरामद
साहिबगंज: झारखंड के साहिबगंज जिले के जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के केलाबाड़ी पोखरिया से अपहृत युवक को पुलिस ने पटना से बरामद कर लिया है. इसे साहिबगंज लाने की प्रक्रिया की जा रही है. पुलिस ने बताया कि इसने खुद अपने अपहरण की साजिश रची थी.
विधानसभा के बजट सत्र में शामिल नहीं होंगे पूर्व सीएम हेमंत सोरेन, अदालत ने सुनाया फैसला
रांची: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन 23 फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र में शामिल नहीं होंगे. अदालत ने गुरुवार को इस बाबत आदेश दिया.
नहीं रहीं टुंडी की राजमाता विद्यावती देवी, शोक की लहर
टुंडी, धनबाद: टुंडी की राजमाता विद्यावती देवी का निधन हो गया. इससे क्षेत्र में शोक की लहर है. टुंडी राज परिवार के अंतिम चिराग राजा रावणेश्वर प्रसाद सिंह का निधन एक दशक पूर्व हुआ था. उनकी मृत्यु के बाद राज परिवार एक तरह से टूट गया था. राजमाता के निधन से एक युग का अंत हो गया.
गढ़वा में पिकअप वैन पलटने से एक मजदूर की मौत, 18 घायल
गढ़वा: झारखंड के गढ़वा जिले के बिशुनपुरा थाना क्षेत्र के सारो गांव स्थित बजरंगबली मंदिर के पास पिकअप वैन पलटने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
रामगढ़ के रजरप्पा में सीसीएलकर्मी के घर सात लाख के जेवरात व कैश की चोरी
रजरप्पा: रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र के सीसीएलकर्मी के घर का ताला तोड़ कर सात लाख के जेवरात व कैश की चोरी की गयी है. बताया जा रहा है कि घर के सभी लोग खूंटी गए हुए थे.
पीएम नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को बोकारो रेलवे सेक्शन में बने अंडरपास व आरओबी का करेंगे ऑनलाइन उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को बोकारो रेलवे सेक्शन के नवनिर्मित चार अंडरपास व तीन रेलवे ओवर ब्रिज का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. तुपकाडीह नगर गेट के निकट एक नए अंडरपास का शिलान्यास भी करेंगे.
पलामू के चैनपुर में हत्या के खिलाफ सड़क जाम, काफी मशक्कत के बाद आवाजाही हुई सामान्य
पलामू: चैनपुर थाना क्षेत्र के बंदुआ गांव में 16 वर्षीय मुंतजिल की हत्या बुधवार की रात्रि में कर दी गयी. परिजनों ने सुबह चैनपुर शाहपुर मार्ग जाम कर दिया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस प्रशासन ने जाम हटाया. आवाजाही सामान्य हुई.
विधानसभा के बजट सत्र में हेमंत सोरेन के शामिल होने पर फैसला आज
रांची: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू हो रहा है. बजट सत्र की कार्यवाही में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन शामिल होंगे या नहीं इस पर गुरुवार को पीएमएलए की विशेष अदालत फैसला सुनाएगी. मामले में बुधवार को दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. अदालत में सुनवाई के दौरान हेमंत सोरेन की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन ने पक्ष रखा था. उन्होंने कोर्ट को बताया कि 23 फरवरी से शुरू होनेवाला बजट सत्र दो मार्च तक चलेगा. इस बीच 27 फरवरी को चंपाई सोरेन सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव बजट पेश करेंगे. सत्र के दौरान मनी बिल पास कराना होता है. इसके लिए बहुमत की जरूरत पड़ती है.