25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क लूट की घटना में शामिल छह अपराधियों को जेल, दो अब भी फरार

थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर सड़क लूट की घटना को अंजाम दे रहे लुटेरों का एक सक्रिय गिरो को पुलिस ने गिरफ्तार कर चतरा जेल भेज दिया है.

लावालौंग : थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर सड़क लूट की घटना को अंजाम दे रहे लुटेरों का एक सक्रिय गिरो को पुलिस ने गिरफ्तार कर चतरा जेल भेज दिया है. इस विषय को लेकर गुरुवार को लावालौग थाना परिसर में सिमरिया एसडीपीओ बचनदेव कुजुर के नेतृत्व में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया. मौके पर उनके साथ सिमरिया इंस्पेक्टर शिवप्रकाश कुमार व थाना प्रभारी श्रीराम राम भी उपस्थित थे .

प्रे

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसडीपीओ नें पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि विगत चार मार्च को गुप्त सूचना मिली थी कि मंधनिया पंचायती स्थित कटेली महुआ पक्की सड़क के पास शाम के छः बजे कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं.जानकारी मिलने के बाद इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी गई. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस निरीक्षक शिवप्रकाश कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन कर सभी लुटेरों को धर दबोचा गया .

इस दौरान पुलिस ने कुल छः लुटेरों को गिरफ्तार किया.गिरफ्तार लुटेरों में लावालौंग थाना क्षेत्र के नावाडीह गाँव निवासी आदित्य कुमार गंझू, चुकू गांव निवासी मुकेश गंझू उर्फ लम्बू,सिकनी गाँव निवासी सुमन यादव, मनातू थाना क्षेत्र के कुसडी गाँव निवासी रामाधार सिंह ,प्रतापपुर थाना क्षेत्र के चकबधार गांव निवासी छोटू सिंह, तोरपा थाना क्षेत्र निवासी कृष्णा सिंह मुंडा का नाम शामिल है .

वही कुन्दा थाना क्षेत्र के सिकीदाग निवासी संतु कुमार एवं पुरनाडीह गांव निवासी महेश गंझू पुलिस की गिरफ्त से अभी भी बाहर है. पुलिस के अनुसार गिरोह के मास्टरमाइंड आदित्य कुमार गंझू भी टीपीसी का सक्रिय सदस्य रहा है. जो पूर्व में उग्रवादी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में जेल भी जा चुका है. बड़ी बात तो यह है कि सभी अभियुक्त का उम्र लगभग 19 वर्ष से लेकर 21 वर्ष तक है .

सामान बरामदगी

लुटेरों के पास से पुलिस नें एक देसी पिस्टल ,एक सिक्सर, 11 जिंदा कारतूस, 6 मोबाइल , सीम कार्ड और 2 मोटरसाइकिल बरामद किए हैं.

विगत 20 फरवरी को पिपराडीह गांव निवासी हीरामन पांडेय एवं कुंदा थाना क्षेत्र के अजय मिस्त्रीके साथ लुटेरों नें लुट की घटना को अंजाम दिया था.हिरामन पांडेय अपने मित्र के साथ लावालौंग शादी समारोह में आए थे. रात के नौ बजे भोजन करने के बाद वे अपने होंडा सीबी ट्विस्टर मोटरसाइकिल से वापस घर लौट रहे थे.इसी दौरान जोजवारी डायवर्सन के पास घात लगाए बैठे लुटेरों ने उन्हें बंदी बनाकर मोटरसाइकिल, मोबाइल व पैसे लूट लिए.

इसी दौरान कुंदा थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी अजय मिस्त्री के साथ भी मारपीट करते हुए उसका भी पैशन प्रो मोटरसाइकल व तीन हजार रुपये लूट लिए थे.घटना के बाद दोनों भुक्तभोगियों ने लावालौंग थाना में अज्ञात लुटेरों पर एफआईआर दर्ज करवाया था.इसके बाद लावालौंग पुलिस हरकत में आई और अभियान के तहत लूट गिरोह को शीघ्र उद्भेदन करने में सफलता प्राप्त किया.

छापेमारी टीम में ये हुए शामिल

लुटेरों के गिरोह का उद्भेदन कर उन्हें गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई शशीकांत साहू, अशोक कुमार, एएसआई रामकुमार राम ,हवलदार सानो पोन्डा हास्दां, ईश्वरचंद्र भार , अमरेन्द्र कुमार दास ,जितेंद्र कुमार, राहुल कुमार ,जयप्रकाश कुमार सिंह ,महालाल हांस्दां नें अहम भूमिका निभाई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें