एसजीएफआइ नेशनल के लिए झारखंड को मिली चार खेलों की मेजबानी
राष्ट्रीय स्कूली खेल 2024-25 के लिए झारखंड को चार खेलों की मेजबानी मिली है.
रांची. राष्ट्रीय स्कूली खेल 2024-25 के लिए झारखंड को चार खेलों की मेजबानी मिली है. इसकी सूचना एसजीएफआइ ने पत्र के माध्यम से राज्य परियोजना को दी है. इसमें एथलेटिक्स अंडर-14 एवं 19 बालक-बालिका, टेनिस अंडर-19 बालक व बालिका, हाॅकी अंडर-19 बालक व बालिका और साइकिलिंग के सभी ट्रैक इवेंट शामिल हैं. राज्य परियोजना के निदेशक आदित्य रंजन ने बताया कि सभी चारों खेल का आयोजन झारखंड सरकार के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की मेजबानी में रांची में आयोजित किये जायेंगे. गौरतलब है कि 14 व 15 जून को दिल्ली में आयोजित एसजीएफआइ के एजीएम में राज्य परियोजना निदेशक आदित्य रंजन और राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी सह राज्य एसजीएफआइ नोडल पदाधिकारी धीरसेन ए सोरेंगे राज्य प्रतिनिधि के तौर पर शामिल हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है