Subrato cup football: हरियाणा को हरा झारखंड बालिका फुटबॉल टीम फाइनल में

दिल्ली में चल रहे 63वीं राष्ट्रीय सुब्रतो कप अंडर-17 बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता में सोमवार को झारखंड बालिका फुटबॉल टीम ने सेमीफाइनल में हरियाणा को 4-2 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 7:06 PM

63वीं राष्ट्रीय सुब्रतो कप अंडर-17 बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता

खेल संवाददाता, रांची

दिल्ली में चल रहे 63वीं राष्ट्रीय सुब्रतो कप अंडर-17 बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता में सोमवार को झारखंड बालिका फुटबॉल टीम ने सेमीफाइनल में हरियाणा को 4-2 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया. सेमीफाइनल मुकाबले में झारखंड की बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. इसमें क्रांति उरांव, प्रतिभा भोक्ता, ललिता बोयपाइ और संजना उरांव ने एक-एक गोल किया. झारखंड बालिका टीम ने शुरुआत से ही शानदार प्रदर्शन किया है. पहले मैच में दिल्ली को 7-0, गुजरात को 3-0, अरुणाचल प्रदेश को 13-0, और त्रिपुरा को 2-0 से पराजित किया था. मंगलवार को शाम पांच बजे दिल्ली के डॉ अंबेडकर स्टेडियम में झारखंड और बांग्लादेश के बीच फाइनल मुकाबला खेला जायेगा.

सीएम और मंत्री ने टीम को दी बधाई

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड बालिका टीम को बधाई दी. उन्होंने एक्स पर टीम को शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि शाबाश बच्चों, फाइनल के लिए मेरी शुभकामनाएं. वहीं स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री बैद्यनाथ राम, सचिव उमाशंकर सिंह, राज्य शिक्षा परियोजना के निदेशक आदित्य रंजन, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग ने टीम को शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version