Football: झारखंड बालिका टीम अरुणाचल प्रदेश को हरा क्वार्टर फाइनल में
नयी दिल्ली में चल रहे 63वीं राष्ट्रीय सुब्रतो कप अंडर-17 बालिका वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता में गुरुवार को झारखंड बालिका टीम ने जीत की हैट्रिक लगाते हुए अरुणाचल प्रदेश को 13-0 से हरा कर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की.
63वीं राष्ट्रीय सुब्रतो कप अंडर-17 प्रतियोगिता
रांची. नयी दिल्ली में चल रहे 63वीं राष्ट्रीय सुब्रतो कप अंडर-17 बालिका वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता में गुरुवार को झारखंड बालिका टीम ने जीत की हैट्रिक लगाते हुए अरुणाचल प्रदेश को 13-0 से हरा कर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की. झारखंड की ओर से चांदनी कुमारी ने सबसे अधिक चार गोल किये. जबकि बबिता ने दो, ललिता, नैना, क्रांति, पूजा, संगीता, पुनिता और उर्वशी ने एक-एक गोल किया. अंडर-17 बालिका वर्ग में झारखंड टीम की ये लगातार तीसरी जीत है. पहले मुकाबले में झारखंड ने नयी दिल्ली को 7-0 से, दूसरे मुकाबले में गुजरात को 3-0 से पराजित किया था. टीम के दमदार प्रदर्शन पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री बैद्यनाथ राम, सचिव उमाशंकर सिंह, राज्य शिक्षा परियोजना के निदेशक आदित्य रंजन, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग, जेएसएसपीएस एलएमसी सदस्य मुकुल टोप्पो सहित अन्य ने टीम को बधाई दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है