झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ विद्युत रंजन सारंगी ने राजभवन में ली शपथ

Jharkhand High Court Chief Justice Oath: डॉ विद्युत रंजन सारंगी (वीआर सारंगी) ने झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ले ली है. राज्यपाल ने उन्हें शपथ दिलायी.

By Mithilesh Jha | July 5, 2024 10:18 AM
an image

Jharkhand High Court Chief Justice Oath: ओडिशा हाईकोर्ट के सीनियर जस्टिस डॉ विद्युत रंजन सारंगी (वीआर सारंगी) ने झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ले ली है. सुबह 9:45 बजे झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राजभवन में उन्हें शपथ दिलायी. डॉ सारंगी 19 जुलाई 2024 को रिटायर होंगे.

शपथ लेने के बाद पुस्तिका पर हस्ताक्षर करते जस्टिस विद्युत रंजन सारंगी.

27 दिसंबर 2023 को चीफ जस्टिस बनाने की हुई थी सिफारिश

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 27 दिसंबर 2023 को डॉ वीआर सारंगी को झारखंड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने की अनुशंसा की थी. 20 जुलाई 1962 को ओड़िशा के चर्चित सारंगी परिवार में जन्मे डॉ वीआर सारंगी ने बीजेबी कॉलेज भुवनेश्वर से कॉमर्स में स्नातक की पढ़ाई की. इसके बाद उत्कल यूनिवर्सिटी के एमएस लॉ कॉलेज कटक से एलएलबी ऑनर्स गोल्ड मेडल के साथ पास किया.

शपथ लेने के बाद राज्यपाल का अभिवादन करते झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस.

1985 में ओडिशा हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में शुरू की थी प्रैक्टिस

एलएलबी के बाद उन्होंने एलएलएम की डिग्री ली. इन्होंने लॉ में पीएचडी भी की है. झारखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस ने वर्ष 1985 में ओडिशा हाईकोर्ट के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट में भी प्रैक्टिस शुरू की. 20 जून 2013 को वह ओडिशा हाईकोर्ट में स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किए गए थे.

शपथ लेने के बाद राज्यपाल के साथ चीफ जस्टिस.

1,52,000 से अधिक केस का निबटारा कर चुके हैं जस्टिस सारंगी

डॉ सारंगी ने 1,52,000 से अधिक केस का निबटारा किया है. उन्होंने 1500 से अधिक रिपोर्टेड जजमेंट लिखे हैं. वकील के रूप में भी उन्होंने कई अहम जिम्मेदारियां निभाईं. गुरुवार की देर रात रांची पहुंचने पर हाईकोर्ट के अधिकारियों ने अपने नए चीफ जस्टिस का भव्य स्वागत किया.

Also Read

Breaking: झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए गए जस्टिस बीआर सारंगी

Exit mobile version