jharkhand industry incident : आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया की कंपनी में ब्लास्ट, कई मजदूर झुलसे

जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया के फेज 6 स्थित बालाजी कृष्णा इंजीटेक कंपनी में हुए ब्लास्ट में सात मजदूर घायल हो गये. घायलों को तत्काल इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया है, जहां दो लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घायलों में ललन सिंह, सोमा जामुदा, दिलीप […]

By Brajesh | May 15, 2024 6:03 PM

जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया के फेज 6 स्थित बालाजी कृष्णा इंजीटेक कंपनी में हुए ब्लास्ट में सात मजदूर घायल हो गये. घायलों को तत्काल इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया है, जहां दो लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घायलों में ललन सिंह, सोमा जामुदा, दिलीप मुर्मू समेत अन्य लोग शामिल है. बताया जाता है कि यहां स्टील कास्टिंग फाउंड्री का काम चल रहा था. यहां पहले से ही फर्नेस स्थापित है. बताया जाता है कि फर्नेस में ही अचानक से ब्लास्ट हो गया, जहां करीब सात से अधिक मजदूर काम कर रहे थे. ब्लास्ट होने से पिघला हुआ लोहा का बाल्टी ही मजदूरों के पास गिर गया, जिससे करीब सात मजदूर बुरी तरह झुलस गये. उनको तत्काल टीएमएच ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की दमकलों को मंगाया गया, जहां आग पर काबू पाया गया. सभी लोगों को सुरक्षित निकाला गया और फिर जांच शुरू की गयी. घटना की सूचना के बाद गम्हरिया और आदित्यपुर की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. मामले की जांच चल रही है. मामले की सूचना फैक्ट्री इंस्पेक्टर को भी दे दी गयी है. कंपनी प्रबंधन की ओर से अब तक अधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है. घायलों ने बताया कि वे लोग वहां काम कर रहे थे. इसी बीच अचानक से लोहे का द्रव्य उड़कर उनके ऊपर आ गिरा, जिससे वे लोग झुलस गये. घटना की सूचना मिलने के बाद घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे है. घायलों को बर्न यूनिट शिफ्ट कर दिया गया है. कई लोगों का इलाज इमरजेंसी में भी चलाया जा रहा है. फैक्ट्री इंस्पेक्टर ने बताया कि अभी सूचना आयी है. मामले की जांच होगी, तब जाकर बताया जा सकता है कि हादसा कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है.

Next Article

Exit mobile version