Jharkhand News: अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, उत्पाद विभाग ने जब्त किया सैकड़ों लीटर नकली शराब, 12 लोग गिरफ्तार

Jharkhand News: गम्हरिया थाना क्षेत्र के जामजोड़ा गांव में उत्पाद विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. उत्पाद विभाग ने बीस हजार किलो जावा महुआ और पांच सौ लीटर शराब बरामद किया है.

By Pritish Sahay | October 22, 2024 5:44 PM

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई सरायकेला, (प्रताप मिश्रा)- गम्हरिया थाना क्षेत्र के जामजोड़ा गांव में उत्पाद विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. उत्पाद विभाग ने अवैध शराब भट्टी को ध्वस्त करते हुए बीस हजार किलो जावा महुआ और पांच सौ लीटर शराब बरामद किया है. उत्पाद विभाग को अवैध शराब की सूचना मिली थी. जिसके बाद उत्पाद निरीक्षक अखिलेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई. रेड में अवैध शराब की भट्टी को ध्वस्त किया गया. इसके अलावा बीस हजार किलो जावा महुआ नष्ट किया गया. विभाग ने पांच सौ लीटर अवैध महुआ शराब की बरामदगी की.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई

उत्पाद अधीक्षक सौरव कुमार तिवारी ने कार्रवाई को लेकर कहा कि अवैध शराब के खिलाफ गुप्त सूचना मिली थी कि जामताड़ा गांव में व्यापक पैमाने पर अवैध रूप से भट्टी का संचालन किया जा रहा है. वहीं उत्पाद विभाग की छापेमारी पड़ते ही संचालक फरार हो गया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि भट्टी संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर अवैध शराब के खिलाफ कारवाई जारी रहेगी.

तीन सप्ताह के अंदर 25 मामले दर्ज, 12 लोगों को किया गया गिरफ्तार

झारखंड में अवैध शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग का अभियान लगातार जारी है. विभाग शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान लगातार चला रहा है. अवैध रूप से चलाए जा रहे भट्टी को तोड़ा जा रहा है इसी कड़ी में विभाग की ओर से एक महीने में 25 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. इसके अलावा 12 लोगों को गिरफ्तार किया है.जिसमें से पांच लोग फिलहाल जेल में हैं. उत्पाद अधीक्षक सौरभ तिवारी ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ में लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है जिसमें कई जगहों नकली अंग्रेजी शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है.

उत्पाद अधीक्षक सौरभ तिवारी ने बताया कि अक्टूबर महीने में 533 लीटर नकली विदेशी शराब जब्त किया गया है.  इसके अलावा 2.6 लीटर बीयर, 1820 किलो जावा महुआ , 247 लीटर चुलाई शराब जब्त किया है. इस मामले में पांच लोगों को जेल भेजा गया है जबकि 13 लोग फरार हैं. छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग ने तीन दोपहिया वाहन, भारी मात्रा में खाली बोतल, कैप विभिन्न ब्रांड के शराब के रेपर समेत अन्य सामान बरामद किया गया है.

इसे भी पढ़ेंः Jharkhand News: इस दीपावली मिट्टी के दीयों से सजेंगे घर, बढ़ी मांग,  कुम्हारों ने बढ़ाई चाक की रफ्तार

Next Article

Exit mobile version