Loading election data...

झारखंड पंचायत चुनाव : निर्विरोध निर्वाचित 189 वार्ड सदस्यों को मिला प्रमाण पत्र, ये हैं चुनाव मैदान में

Jharkhand Panchayat Chunav 2022: रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड मुख्यालय में गहमागहमी के बीच गुरुवार को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया, वहीं निर्विरोध निर्वाचित 189 वार्ड सदस्यों के बीच प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया. चुनाव चिन्ह लेने के लिए प्रखंड मुख्यालय में सुबह से ही प्रत्याशियों की भीड़ लगी थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2022 3:06 PM
an image

Jharkhand Panchayat Chunav 2022: झारखंड पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों के बीच रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड मुख्यालय में गहमागहमी के बीच गुरुवार को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया, वहीं निर्विरोध निर्वाचित 189 वार्ड सदस्यों के बीच प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया. चुनाव चिन्ह लेने के लिए प्रखंड मुख्यालय में सुबह से ही भीड़ लगी थी. मनपसंद चुनाव चिन्ह देख कई प्रत्याशी खुश दिखे, तो कई में असंतोष देखा गया. चुनाव चिन्ह मिलते ही प्रत्याशी बैनर-पोस्टर बनवाने में जुट गए हैं. मांडू प्रखंड में मुखिया पद के लिए 224 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये हैं.

224 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड में मुखिया पद के लिए 224 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें महिला 136 व पुरुष 88 प्रत्याशी हैं. मुखिया पद के लिए किमो पंचायत में 7, बसंतपुर में 6, पिंडरा में 9, तापीन में 6, मांडू चट्टी में 3, मांडू डीह में 5, पुंडी में 5, हेसागढ़ा में 2, बारूघुटू मध्य में 9, बारूघुटु पूर्वी में 5, बारूघुटू उत्तरी में 8, बारूघुटू पश्चिमी में 8, केदला उतरी में 3, इचाकडीह में 6, लइयो उत्तरी में 7, लइयो दक्षिणी में 9, केदला मध्य में 6, केदला दक्षिणी में 7, आरा उत्तरी में 5, केदला दक्षिणी में 7, कुजू दक्षिणी में 7, कुजू पूर्वी में 4, कुजू पश्चिमी में 5, तोपा में 6, ओरला में 4, बुमरी में 9, बड़का चुंबा में 5, मंझला चुंबा में 7, सोनडीहा में 7, सारुबेड़ा में 4, बड़गांव में 6, नावाडीह में 8, करमा उत्तरी में 10, करमा दक्षिणी में 8, रतवे में 5 और छोटकी डुंडी पंचायत में 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

Also Read: झारखंड पंचायत चुनाव :नक्सल प्रभावित इलाके में 2 दिन पहले बूथ पर भेजे गये मतदानकर्मी, बॉर्डर पर पुलिस चौकस

189 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित

426 वार्ड सदस्य पद के लिए अब चुनाव मैदान में 749 प्रत्याशी रह गये हैं. प्रखंड में ग्राम वार्ड सदस्य पद के लिए 189 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गये. इन्हें प्रखंड मुख्यालय में प्रमाण पत्र सौंपा गया.

Also Read: Pooja Singhal Health Update: ईडी के सवालों से निलंबित IAS पूजा सिंघल की बढ़ी टेंशन, डॉक्टर ने दी ये सलाह

रिपोर्ट : धनेश्वर

Exit mobile version