26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड पंचायत चुनाव : बाघमारा के चुनाव मैदान में 340 मुखिया प्रत्याशी, बुजुर्ग महिला निर्विरोध निर्वाचित

Jharkhand Panchayat Chunav 2022: धनबाद जिले में नाम वापसी के बाद अब बाघमारा प्रखंड में मुखिया पद के लिए 340 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये हैं. इस बीच बाघमारा प्रखंड की मधुवन पंचायत के वार्ड नंबर 4 से 82 वर्षीया कांता देवी निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गईं.

Jharkhand Panchayat Chunav 2022: झारखंड पंचायत चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है. धनबाद जिले में नाम वापसी के बाद अब बाघमारा प्रखंड में मुखिया पद के लिए 340 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये हैं. इस बीच बाघमारा प्रखंड की मधुवन पंचायत के वार्ड नंबर 4 से 82 वर्षीया कांता देवी निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गईं.

340 मुखिया प्रत्याशी चुनाव मैदान में

बाघमारा प्रखंड में मुखिया पद के लिए 340 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये हैं. इनमें रघुनाथपुर 7, फाटामहुल 4, धावाचिता 1, महेशपुर वन 10, दलूडीह  5, राजगंज 7, बगदाहा 8, गोविंदाडीह 8, रंगुणी 7, बोआकला दक्षिण 6, बोआकला उतर 6, मोहलीडीह 2, नगरिकला दक्षिण 4 नगरिकला उतर 5 , छोटानगरी 6, झिंझिपहाडी 5, जमुआटांड़ 5, निचितपुर वन 4, जमुआ 2, बेहराकुदर 3, दरीदा 3, निचितपुर टू 8, खानुडीह 5, माटिगढ़ 5, भीमकनाली 15, हरिणा 8, लुटिपहाड़ी 7, नदखरकी 4, डुमरा दक्षिण 5, डुमरा उतर 14, मुराईडीह 4, बहियारडीह 3, बरोरा 4, मन्द्रा 3, केशरगढ़ 5, मधुबन 5, फुलारीटांड़ 5, महेशपुर टू 4, टुन्डु 4, सिनीडीह 7, तेतुलिया वन 4, मलकेरा दक्षिण 3, मलकेरा उतर 4, कुमारजोरी 5, कंचनपुर 3, कपूरिया 6 धर्माबाँध 6, खरखरी 6, बांसजोड़ा 6, लोहपिट्टी 4, तेलमोच्चो 7, कांड्रा 4, तारगा 3, पदुगोडा 10, पथरगढिया 6, हाथुडीह 8, तेतुलिया टू 5,महुदा 4, छत्रुटांड 10, सिंगड़ा 10 एवं बागड़ा से 3 मुखिया प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

Also Read: झारखंड पंचायत चुनाव : बाघमारा की 60 पंचायतों में होंगे मतदान, ललिता देवी होंगी निर्विरोध निर्वाचित

82 वर्षीया महिला निर्विरोध वार्ड मेंबर निर्वाचित

धनबाद जिले के बाघमारा प्रखंड की मधुवन पंचायत के वार्ड नंबर 4 से 82 वर्षीया कांता देवी निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गईं. इन्हें बाघमारा बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति ने सम्मानित किया. इसके बाद निर्विरोध निर्वाचित घोषित करते हुए इन्हें प्रमाण पत्र दिया.

Also Read: झारखंड के एक थाने से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया नाबालिग के अपहरण का आरोपी, अब खोज रही पुलिस

रिपोर्ट : रंजीत सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें