15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड पंचायत चुनाव : धनबाद में महिला पंचायत समिति सदस्य और 43 वार्ड मेंबर चुने जायेंगे निर्विरोध

Jharkhand Panchayat Chunav 2022: धनबाद की रघुनाथपुर पंचायत की मुखिया सीट अनुसूचित जनजाति महिला आरक्षित होने के कारण निवर्तमान मुखिया श्याम किशोर इस बार पंचायत चुनाव लड़ने से वंचित हो गये थे. किसी ने नामांकन नहीं किया. इसके बाद उनकी पत्नी ने नामांकन किया.

Jharkhand Panchayat Chunav 2022: झारखंड पंचायत चुनाव को लेकर सियासत तेज है. नामांकन का दौर जारी है. धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी प्रखंड की रघुनाथपुर पंचायत से पंचायत समिति सदस्य के रूप में एकमात्र नामांकन करने वाली महिला नियती मोहली इस पद पर निर्विरोध चुनी जायेंगी, जबकि नौ पंचायतों के विभिन्न वार्डों से कुल 43 वार्ड सदस्य भी निर्विरोध चुने जायेंगे.

किसी ने नहीं किया था नामांकन

रघुनाथपुर पंचायत के निवर्तमान मुखिया श्याम किशोर मोहली की पत्नी नियति मोहली द्वारा 23 अप्रैल को अंतिम समय में नामांकन करने से यह सीट उनके खाते में सुरक्षित हो गया. 23 अप्रैल की दोपहर 1 बजे तक रघुनाथपुर पंचायत से समिति सदस्य के पद के लिए किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया था, जिससे प्रशासन के लिए चुनौती बन गई और निवर्तमान मुखिया को फोन कर उनकी पत्नी को ही पंचायत समिति सदस्य के लिए नामांकन करने को कहा गया. मौका पाकर श्याम किशोर मोहली ने तुंरत धनबाद पहुंचकर नामांकन पत्र खरीदा और प्रपत्र भरकर जमा कर दिया. आपको बता दें कि रघुनाथपुर पंचायत की मुखिया सीट अनुसूचित जनजाति महिला आरक्षित होने के कारण निवर्तमान मुखिया श्याम किशोर इस बार पंचायत चुनाव लड़ने से वंचित हो गये थे और चूंकि पत्नी स्वास्थ्य सहिया के रूप में कार्यरत हैं. इसलिए मुखिया पद के लिए लड़ना नहीं चाहते थे. जब उनके सामने पंचायत समिति सदस्य के रूप में निर्विरोध चयन की जानकारी हुई तो वे राजी हो गये.

Also Read: झारखंड पंचायत चुनाव : महिला मुखिया प्रत्याशी की कौन सी हरकत पड़ गयी भारी और रद्द हो गया नामांकन

निर्विरोध चुने जायेंगे प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में 43 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने जायेंगे

चुरुरिया पंचायत वार्ड संख्या– 1,2,4,5,6,7 तथा 13

उकमा पंचायत वार्ड संख्या– 1,2,4,8,10 तथा 13

मैरानवाटांड़ पंचायत वार्ड संख्या–1,4,6,9 तथा 11

मोहलीडीह पंचायत वार्ड संख्या–4,10,12 तथा 13

रघुनाथपुर पंचायत वार्ड संख्या–2,3,6,11 तथा 12

रुपन पंचायत वार्ड संख्या– 5 तथा 7

लटानी पंचायत वार्ड संख्या–2,4 तथा 9

रामपुर पंचायत वार्ड संख्या– 2,4,9 तथा 10

पंडरा-बेजड़ा पंचायत वार्ड संख्या– 1,3,4,5,10,11 तथा 12

Also Read: देवघर त्रिकूट पहाड़ रोपवे हादसा : झारखंड हाईकोर्ट का सिंफर व बीआईटी मेसरा को प्रतिवादी बनाने का निर्देश

रिपोर्ट : भागवत दास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें