Loading election data...

गोड्डा में पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों का उत्साह चरम पर, जानें कौन किस पद के लिए ठोक रहा दावेदारी

गोड़्डा में पंचायत चुनाव के लिए दूसरे दिन जमकर मतदान हुआ. जिला परिषद के लिए 3 लोगों ने पर्चा दाखिल किया है तो मुखिया के लिए 55 लोगों ने नामांकन भरा है. वहीं वार्ड सदस्य के लिए 125 लोगों ने नामांकन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2022 12:28 PM

गोड्डा : झारखंड पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण की अधिसूचना जारी होने के बाद प्रत्याशियों की उत्साह चरम पर है. यही वजह है कि गोड़्डा में दूसरे दिन जमकर नामांकन हुआ. पहले दिन जिला परिषद सदस्य के लिए किसी ने भी पर्चा दाखिल नहीं किया था लेकिन दूसरे दिन इस पद के लिए कुल तीन लोगों ने नामांकन प्रपत्र भरे. जिसमें गोड्डा से बेबी देवी व शिल्पी कुमारी हैं. दोनों का नामांकन निवार्ची पदाधिकारी सह एसी स्मिता टोप्पो के द्वारा लिया गया. वहीं पोड़ैयाहाट प्रखंड के सीट से संतोषी मरांडी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है.

वहीं मुखिया के लिए तीनों प्रखंड मिलाकर दूसरे दिन कुल 55 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. जिसमें गोड्डा से 38, सुंदरपहाड़ी से तीन और पौड़ेयाहाट से 14 उम्मीदवारों ने जबकि पंचायत समति सदस्य के लिए 34 लोगों ने परचा भरा है. वार्ड सदस्य के लिए अकेले गोड्डा में कुल 125 लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. जिसमें 73 महिला व 52 पुरूष हैं

गोड्डा में मुखिया का नामांकन

पंचायत अभ्यर्थी

नुनबटटा वैद्यनाथ महतो

रूपियामा धनंजय यादव

घाट बंका रंगी देवी

खटनई बीबी ताहिरा खातुन

खटनई विनीता कुमारी

ढोढरी मनोहर प्रसाद वैद्य

ढोढरी मंदोदरी देवी

ढोढरी अंजनी देवी

कुमीचक अल्हा सिंह पंडित

कुरमीचक टुकलाल साह

कुरमीचक ज्येाति कुमारी

कन्हवारा पिंकी देवी

कन्हवारा पूजा देवी

मखनी जाकिर हुसैन

मखनी सिमोन सोरेन

मंजवारा घाट मुकेश कुमार यादव

मारखन शशि प्रभा देवी

मोतिया अशोक कुमार चौधरी

मोतिया गौरी शंकर ठाकुर

मोतिया तरेसा किस्कू

भतडीहा गीता मिश्रा

पंदाहा सुशीला देवी

पांडुबथान पंकज कुमार यादव

पांडुबथान जगरनाथ महतो

पांडुबथान बेबी कुमारी

सरौनी चैताली घोषाल

सैदापूर रीता देवी

डुमरिया राम दुलारी देवी

डुमरिया खुशबु कुमारी

डुमरिया पूनम देवी

जमनी पहाडपूर खुशबू कुमारी

नुनबटटा चंद्रीका देवी

नेपूरा सुजीता देवी

अमलो महानंद साह

गोरसंडा ललिता देवी

गोरसंडा राम किशोर पंडित

लोबंधा सुहागिनी हेंब्रम

पोड़ेयाहाट में 14 ने भरा मुखिया पद के लिए पर्चा

पोड़ैयाहाट प्रखंड में मुखिया पद के लिए कुल 14 व वार्ड सदस्य के लिए 42 लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. जिसमें मुखिया के लिए 7 महिला व 7 पुरुष हैं वहीं वार्ड सदस्य के 28 महिला और 14 पुरूष हैं. इस मौके पर बीडीओ महेश्वरी प्रसाद यादव और मोनिका बास्की उपस्थित थे

रिपोर्ट: निरभ किशोर

Next Article

Exit mobile version