11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव: मतदान कराने वाले पदाधिकारी चुनाव संपन्न करा कर लौटे घर, सभी के चेहरे पर थी विजयी मुस्कान

पहले चरण के मतदान संपन्न कराने वाले सभी पदाधिकारी वापस लौट गये, सभी लोगों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. पदाधिकारियों ने बताया कि मतदान करने के लिए महिलाएं पुरुषों से ज्यादा उत्साहित थी

गुमला: प्रथम चरण का शांतिपूर्ण मतदान कराने के बाद रायडीह, सिसई एवं भरनो प्रखंड के सभी सेक्टर पदाधिकारी, पीठासीन पदाधिकारी एवं मतदान पदाधिकारियों (प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय) शरीर से थके हुए थे. परंतु चेहरे पर विजयी मुस्कान थी. मतदान कराकर सकुशल वापस लौटने की खुशी प्राय: पदाधिकारियों के चेहरे पर साफ झलक रही थी.

इस दौरान प्रभात खबर प्रतिनिधि ने मतदान कराने वाले कई पदाधिकारियों से बात की. जिसमें पदाधिकारियों ने मतदान कराने के अपने अनुभवों को साझा किया. प्रथम मतदान पदाधिकारी शनिराम उरांव रायडीह प्रखंड के सुगाकांटा के बूथ संख्या 53 में मतदान कराने गये थे. उनके बूथ में लगभग 75 प्रतिशत मतदान हुआ. श्री उरांव ने बताया कि मतदान को लेकर पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं ज्यादा उत्साहित थीं.

यही कारण है कि बूथ में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं ने ज्यादा मतदान किया. 121 पुरुष एवं 133 महिलाओं ने मतदान किया. उदय कुमार पीठासीन पदाधिकारी के रूप में रायडीह प्रखंड के कोब्जा बूथ संख्या 140 में मतदान कराने गये थे.

श्री कुमार ने बताया कि उनके बूथ में 64 प्रतिशत मतदान हुआ. बूथ में कुल 215 पुरुष-महिला मतदाता हैं. जिसमें 63 पुरूष एवं 75 महिला मतदाताओं ने मतदान किया. उन्होंने बताया कि जिस क्षेत्र में उनका बूथ था. वह नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. मन में भय था. परंतु मतदान शांतिपूर्ण हुआ. वहीं सिसई प्रखंड के ओलमुंडा में शशिभूषण बेक पीठासीन पदाधिकारी के रूप में मतदान कराने गये थे. श्री बेक ने बताया कि उनके उनके बूथ में कुल 243 पुरुष एवं महिला मतदाता थे. जिसमें से 64 पुरुष एवं 71 महिला मतदाताओं ने मतदान किया.

दोपहर लगभग एक-डेढ़ बजे तक ही मतदाता बूथ पहुंचे और मतदान किये. इसके बाद इक्के-दुक्के मतदाता ही मतदान करने पहुंचे. दीपक कुमार सेक्टर पदाधिकारी के रूप में सिसई प्रखंड के नगर में तैनात थे. उन्होंने बताया कि वे बूथ संख्या 219, 220, 221, 222, 223, 224 एवं बूथ संख्या 225 को देख रहे थे. इन सात बूथों में शांतिपूर्ण तरीके से लगभग 65 प्रतिशत मतदान हुआ.

वहीं भरनो के खरतंगा बूथ संख्या 112 में अजीत कुमार पीठासीन पदाधिकारी के रूप में मतदान कराने गये थे. उन्होंने बताया कि मतदान कराने जाने से पहले मन में भय था. परंतु शांतिपूर्ण माहौल में मतदान कराकर लौटे हैं. प्रथम मतदान पदाधिकारी सुनील भारती भरनो प्रखंड के रायकेरा पूर्वी भाग में मतदान कराने गये थे. उन्होंने बताया कि उनके बूथ में 50 प्रतिशत मतदान हुआ. जिसमें 48 प्रतिशत पुरुष एवं 54 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया. मतदान शांतिपूर्वक हुआ.

रिपोर्ट- जगरनाथ पासवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें