Jharkhand News: अपराधियों पर कसेगी नकेल, छोटे हथियार से लैस किये जा सकते हैं शहर के पुलिसकर्मी
शहरी क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों को छोटा हथियार से लैस किये जाने के लिए फिलहाल पर्याप्त संख्या में हथियार नहीं है. शहरी क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए पहले बड़े हथियारों की खरीद की गयी थी.
-
शहरी क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों को छोटे हथियार से किया जाएगा लैस
-
पुलिस मुख्यालय ने तैयार किया प्रस्ताव, राज्य सरकार को भेजा
-
अनुमति मिलने के बाद हथियारों की खरीद करेगी पुलिस मुख्यालय
राज्य के विभिन्न जिलों के शहरी क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों को छोटे हथियार (रिवॉल्वर/पिस्टल) से लैस किया जायेगा. इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भेजा है. सरकार से अनुमति मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय हथियारों की खरीद करेगी.
मुख्य बातें
पुलिस मुख्यालय ने तैयार किया प्रस्ताव, राज्य सरकार को भेजा
राज्य सरकार की अनुमति के बाद की जायेगी छोटे हथियार की खरीद
प्रस्ताव के पीछे पुलिस मुख्यालय की मंशा है कि बड़े हथियार शहरी क्षेत्र के लिए सही नहीं है. ड्यूटी के दौरान अगर पुलिसकर्मी किसी वजह से फायरिंग करते हैं, तो इससे अन्य लोगों के नुकसान से इनकार नहीं किया जा सकता. वहीं बड़े हथियार लेकर ड्यूटी करने में भी पुलिसकर्मियों को परेशानी होती है. ऐसे में शहरी क्षेत्र की विधि व्यवस्था के लिए रिवाल्वर और पिस्टल ज्यादा कारगर साबित होगा. बड़े हथियारों का उपयोग नक्सल प्रभावित क्षेत्र और अभियान के लिए बेहतर होगा.
शहरी क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों को छोटा हथियार से लैस किये जाने के लिए फिलहाल पर्याप्त संख्या में हथियार नहीं है. शहरी क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए पहले बड़े हथियारों की खरीद की गयी थी.
Posted by: Pritish Sahay