झारखंड पुलिस खेलकूद: जैप वन बना ओवरऑल चैंपियन

झारखंड पुलिस खेलकूद: जैप वन बना ओवरऑल चैंपियन

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 11:48 PM

रांची. जैप टू टाटीसिलवे की मेजबानी में आयोजित झारखंड सशस्त्र पुलिस क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गयी. इसमें जैप वन को ओवरऑल चैंपियन का खिताब मिला. मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक राजकुमार लकड़ा ने विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. इस प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों के विभिन्न वाहिनी के लगभग 1500 पुलिसकर्मी व 50 तकनीकी पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. वहीं विभिन्न वाहिनियों में झारखंड सशस्त्र पुलिस, आइआरबी, एसएसआरबी और एसआइएसएफ शामिल हैं. पांच दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में हॉकी, फुटबॉल, बॉस्केटबॉल सहित अन्य इवेंट का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का आयोजन जैप वन, टू व 10 के अलावा मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कैंपस और इंडोर स्टेडियम में किया गया था. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के अलावा जैप टू समादेष्टा सरोजनी लकड़ा, जैप थ्री समादेष्टा अंबर लकड़ा, जैप फोर समादेष्टा मुकेश कुमार, एसआइआरबी समादेष्टा एमेल्डा एक्का, अपर पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार, जैप टू के आलोक कुमार टूटी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version