झारखंड राज्य स्तरीय कुश्ती चयन ट्रायल 31 को

झारखंड राज्य स्तरीय कुश्ती चयन ट्रायल 31 को

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 9:44 PM

रांची. जूनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप अंडर-17 का आयोजन जॉर्डन में किया गया है. इसके लिए भारतीय कुश्ती टीम का चयन सात जून को दिल्ली के आइजी स्टेडियम में होना है. इसमें झारखंड की कुश्ती टीम की भागीदारी के लिए झारखंड राज्य कुश्ती टीम का चयन ट्रायल का आयोजन 31 मई को बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में होना है. इस चयन ट्रायल में जिले के वही खिलाड़ी भाग लेंगे जिनके पास पासपोर्ट होना अनिवार्य है. इसमें 2007 व 2008 के सभी पहलवान भाग ले सकते हैं. ट्रायल में खिलाड़ी के अलग-अलग भार वर्ग (किलोग्राम) रखे गये हैं. पुरुष फ्री स्टाइल में 45, 48, 51, 55, 60kg, 65, 71, 80, 92, 110 शामिल है. पुरुष ग्रीको रोमन में 45, 48, 51, 55, 60, 65, 71, 80, 92, 110 शामिल है. जबकि महिला भार वर्ग में 40, 43, 46, 49, 53, 57, 61, 65, 69, 73 शामिल है. ये जानकारी झारखंड राज्य कुश्ती संघ के महासचिव रजनीश कुमार ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version