20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather News: रांची में झमाझम बारिश, झारखंड में गरज के साथ वज्रपात की आशंका

Jharkhand Weather News: झारखंड की राजधानी रांची में दोपहर में तेज बारिश हुई. राज्य के अन्य जिलों में भी बारिश की संभावना है. गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है.

Jharkhand Weather News: झारखंड की राजधानी रांची में मंगलवार की दोपहर में झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के लगभग सभी स्थानों पर हल्के से माध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. गढ़वा, पलामू, हजारीबाग, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुछ भागों में बारिश हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. इसे देखते हुए चेतावनी जारी की गयी है.

कैसा रहेगा मौसम

आज के मौसम के बारे में बात की जाए तो पूरे राज्य में अच्छी बारिश की संभावना है. रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि आज पूरे राज्य में अधिकतम दक्षिणी, मध्य तथा निकटतम उतर-पश्चिमी भागों में बारिश हो सकती है. यहां मॉनसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है. इस तरह का मौसम लगभग आपको हर दिन देखने को मिलेगा. कुछ जिले में सामान्य से अधिक बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. यदि आज के संभावित तापमान की बात करें तो डाल्टनगंज, गढ़वा, गोड्डा, सराइकेला, जमशेदपुर, बोकरो – थर्मल, देवघर, गिरडीह, चाईबासा, रांची में अधिकतम 33 व न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.

Read More: Jharkhand Weather: रांची में झमाझम बारिश, वज्रपात की आशंका, झारखंड में 25 जुलाई तक हो सकती है भारी बारिश

गरज व वज्रपात के साथ हो सकती है भारी बारिश

वैज्ञानिकों ने खराब मौसम रहने पर सतर्क रहने की सलाह दी है. घर से बाहर रहने पर पेड़ के नीचे शरण नहीं लेने को कहा है. राज्य के कुछ भागों में सोमवार को कुछ ही घंटों में गरज के साथ वज्रपात की आशंका है. सुरक्षित स्थान पर रहने को कहा गया है. बिजली के खंभों से भी दूर रहने की सलाह दी गयी है. किसान खेतों में नहीं जाएं. मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.

Read More: Jharkhand Weather: झारखंड में मूड में नहीं दिखा मॉनसून, जुलाई तक 49 फीसदी कम बारिश, 20 जुलाई से बारिश के आसार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें