सब जूनियर नेशनल कुश्ती में झारखंड के आदित्य व विकास को स्वर्ण
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में आयोजित अंडर-17 जूनियर नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में झारखंड के चार खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीता.
रांची. उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में आयोजित अंडर-17 जूनियर नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में झारखंड के चार खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीता. इसमें जेएसएसपीएस के प्रशिक्षण ले रहे पहलवान विकास कच्छप ने 48 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण, आदित्य कुमार गौरव ने 51 किलोग्राम में स्वर्ण, रंजीत कुमार ने 45 किलोग्राम वर्ग में रजत और स्नेहा कुमारी ने 49 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता. विकास कच्छप ने फाइनल में हरियाणा के पहलवान को 8-0 से हराया. वहीं आदित्य ने फाइनल कुश्ती में सर्विसेज के पहलवान को 4-1 से हराया. इन चारों पहलवानों ने पदक जीत कर अंडर-17 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप के चयन ट्रायल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को झारखंड राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष जीशान कमर, भोलानाथ सिंह, रजनीश कुमार, विजश शंकर सिंह सहित झारखंड राज्य कुश्ती संघ के सभी पदाधिकारियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है