उज्बेकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए भारतीय फुटबॉल टीम में झारखंड की अष्टम उरांव शामिल
भारतीय फुटबॉल टीम में झारखंड की अष्टम उरांव शामिल
रांची. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने उज्बेकिस्तान के खिालफ 31 मई और चार जून को ताशकंद में खेले जाने वाले दो अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैचों के लिए सोमवार को 23 सदस्यीय सीनियर महिला फुटबॉल टीम की घोषणा की. इसमें झारखंड के गुमला की रहने वाली अष्टम उरांव को भी शामिल किया गया है. भारतीय अंडर-17 फुटबॉल टीम की कप्तान रह चुकी अष्टम को टीम में डिफेंडर के रूप में शामिल किया गया है. इससे पहले भी वो भारतीय महिला फुटबॉल टीम का हिस्सा रह चुकी हैं. इस टूर्नामेंट में एस्टोनिया और हांगकांग भी टीमें भी शामिल थी. भारतीय महिला फुटबॉल टीम: गोलकीपर: श्रेया हुडा, मैबाम लिनथोइनगांबी देवी, एम मोनालिसा देवी. डिफेंडर: एल आशालता देवी, संजू, हेमम शिल्की देवी, जूली किशन, अष्टम उरांव, अरुणा बैग, सोरोखैबम रंजना चानू, वांगखेम लिन्थोइंगंबी देवी, मिडफील्डर: कार्तिका अंगमुथु, कविया, नाओरेम प्रियंगका देवी, नेहा, संध्या रंगनाथन, संगीता बासफोर, सौम्या गुगुलोथ, अंजू तमांग, फॉरवर्ड: काजोल डिसूजा, करिश्मा शिरवोइकर, प्यारी खाखा, सेर्टो लिंडा कॉम.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है