Loading election data...

Cycling: ईस्ट जोन वीमेन साइकिलिंग लीग का आगाज, पहले दिन झारखंड की सबीना को गोल्ड

खेलगांव के वेलोड्राम स्टेडियम में शनिवार को दो दिवसीय खेलो इंडिया साइकिलिंग वीमेंस ट्रैक ईस्ट जोन प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 10:28 PM
an image

रांची. खेलगांव के वेलोड्राम स्टेडियम में शनिवार को दो दिवसीय खेलो इंडिया साइकिलिंग वीमेंस ट्रैक ईस्ट जोन प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि झारखंड के लिए आज का दिन बहुत गौरव का है. विभिन्न राज्यों की महिला खिलाड़ी आज हमारे झारखंड की बिरसा मुंडा की धरती पर जुटी है. हमारे खिलाड़ियों ने पदक जीते. इससे यह भी पता लगता है कि देश में वर्तमान खेल मंत्री मनसुख भी खेलों, तथा खिलाड़ियों के लिए तत्पर है. प्रतियोगिता के पहले दिन झारखंड की महिला खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. झारखंड की सबीना ने वीमेन जूनियर के टाइम ट्रायल इवेंट में स्वर्ण पदक जीता. वहीं इसी इवेंट में सिंधुलता हेम्ब्रम ने कांस्य पदक जीता. इनके अलावा सब जूनियर वर्ग के 500 मीटर इवेंट में झारखंड की मिनी हेम्ब्रम ने रजत पदक जीता. जबकि वीमेन एलिट ग्रुप में पूर्णिमा कुमारी ने कांस्य पदक अपने नाम किया. इस प्रतियोगिता में पूर्वी जोन ईस्ट जोन बिहार बंगाल उड़ीसा अरुणाचल प्रदेश और असम बिहार उत्तर प्रदेश आदि राज्यों की महिला खिलाड़ी भाग ले रही है. इस अवसर पर झारखंड साइकिलिंग संघ के महासचिव शैलेंद्र पाठक, झारखंड ओलिंपिक संघ के कोषाध्यक्ष शिवेंद्र दूबे, इंडियन बैंक के निदेशक बालमुकुंद सहाय, खेलो इंडिया के कारण सदवानी, साइ के सुरेंद्र प्रसाद, रणवीर सिंह, कोच रामकुमार भट्ट सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version