झारखंड के विकास कच्छप एशियन कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में
झारखंड के विकास कच्छप एशियन कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में
रांची. झारखंड के पहलवान विकास कच्छप ने इतिहास रच दिया है. इन्होंने अंडर-17 एशियन कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है. शुक्रवार को विकास ने दिल्ली के आइजी स्टेडियम में आयोजित ट्रायल के 48 किलोग्राम वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया और भारतीय टीम में शामिल होने का मौका हासिल किया. विकास ने अपने पहले मुकाबले में राजस्थान के पहलवान को 8-0 से, दूसरे मुकाबले में मध्यप्रदेश के पहलवान को 5-1 से हराया. वहीं सेमीफाइनल में महाराष्ट्र के पहलवान को 7-2 के अंतर से हराया. जबकि फाइनल मुकाबले में हरियाणा के पहलवान को 3-2 से हराकर अंडर-17 एशियन कुश्ती चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई किया. विकास कच्छप झारखंड के पहले बालक पहलवान हैं जो झारखंड से अंडर-17 आयु वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. विकास के भारतीय टीम में चयन होने पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, झारखंड राज्य कुश्ती संघ के अध्यख जीशान कमर, मार्गदर्शक भोलानाथ सिंह, संघ के महासचिव रजनीश कुमार ने खिलाड़ी और उनके कोच बबलू व राजीव रंजन को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है