Hemant Soren : जेल से निकलने के बाद ऐसा क्या बोले हेमंत सोरेन की खिलखिलाकर हंस पड़े भावुक कार्यकर्ता

Hemant Soren :जमीन घोटाला मामले में जेल से रिहा होने के बाद हेमंत सोरेन ने मीडिया के सामने कहा कि पूरे देश को यह पता चल चुका है कि किस प्रकार उनके खिलाफ साजिश रची गई और उन्हें जेल भेजा गया.

By Rajneesh Anand | June 28, 2024 5:40 PM

Hemant Soren : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को बेल मिलने के बाद जेल से बाहर आ गए. रांची के होटवार जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा- मुझे 5 महीने तक सलाखों के पीछे रखा गया. उन्होंने अपने संबोधन में न्यायिक प्रक्रिया में देरी की बात भी कही. जब हेमंत सोरेन ने अपने संकल्पों को पूरा करने की बात कही, तो कुछ पत्रकारों ने उनसे पूछा कि आगे की रणनीति क्या होगी? इसपर हेमंत सोरेन ने कहा कि रणनीति ही बता देंगे तो आगे काम कैसे होगा, इसपर वहां जमा सभी कार्यकर्ता खिलखिलाकर हंस पड़े.

हेमंत सोरेन ने संकल्पों को पूरा करने की बात कही

हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि पूरे देश को यह पता चल चुका है कि किस प्रकार उनके खिलाफ साजिश करके उन्हें जेल भेजा गया. लेकिन हमने जो लड़ाई शुरू की है और जो संकल्प लिया है उसे हम पूरा करेंगे. इस अवसर पर उन्होंने सबको धन्यवाद भी कहा. जमीन घोटाला मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दी है. कार्यकर्ताओं की नारेबाजी के बीच वे जेल से बाहर आए हैं. कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की जेल का ताला टूट गया, हेमंत सोरेन छूट गया. इस नारेबाजी में उनकी खुशी साफ दिखी. कई कार्यकर्ता भावुक भी नजर आए. हेमंत सोरेन अपने घर पहुुंचे और माता-पिता का आशीर्वाद लिया. रूपी सोरेन ने हेमंत सोरेन का टीका लगाकर घर में स्वागत किया. उसके बाद हेमंत सोरेन ने पिता शिबू सोरेन से आशीर्वाद लिया.

Also Read : Jharkhand Ex-CM: हेमंत सोरेन 5 महीने बाद रांची की होटवार जेल से रिहा, झारखंड हाईकोर्ट से मिली है जमानत

Hemant Soren : जेल से बाहर आकर पार्टी को मजबूत करेंगे हेमंत सोरेन, फोकस में होगा विधानसभा चुनाव

Next Article

Exit mobile version